ओटीटी पर मस्ट वॉच है ये टॉप रेटेड मूवी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्हें रिलीज के समय वह पहचान नहीं मिल पाती जिसकी वे हकदार होती हैं। वे बॉक्स ऑफिस पर भले ही कमाल न दिखा पाएं, लेकिन समय के साथ दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ही लेती हैं। 10 साल पहले एक ऐसी ही फिल्म रिलीज हुई थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
10 साल पहले बड़े पर्दे पर एक सस्पेंस और मिस्ट्री से भरी फिल्म रिलीज हुई थी जिसकी कहानी और किरदार इतने पसंद किए गए थे कि यह टॉप रेटेड मूवीज की लिस्ट में शामिल हो गई थी। आज भी यह ओटीटी पर मौजूद है और आपको इसे बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए।
शानदार कलाकारों से सजी थी फिल्म
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी! Detective Byomkesh Bakshy!) जो साल 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया था और लीड रोल में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। यह सुशांत के करियर की कल्ट मूवीज में गिनी जाती है।
Photo Credit - IMDb
भले ही डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी मूवी सिनेमाघरों में दर्शकों को खींच नहीं पाई थी लेकिन समय के साथ इसे पसंद करने वालों की तादाद बढ़ी। शानदार कहानी और परफॉर्मेंस के दम पर ही इसे IMDb ने 7.6 रेटिंग दी थी। फिल्म में सुशांत के अलावा दिव्या मेनन, आनंद तिवारी, नीरज काबी, स्वास्तिका मुखर्जी और मेयांग चांग जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी।
sonipat-local,Thar accident Delhi-Gurugram,Road accident Mohana village,Gautam death accident,Delhi-Gurugram Expressway accident,Haryana road accident,Samsung employee accident,Sonipat accident news,Thar accident fatalities,Road accident India,Accident news,Haryana news
यह भी पढ़ें- नायक ही निकला खलनायक! बॉलीवुड की ये 5 मूवीज OTT पर बिल्कुल भी न करें मिस, एंटी हीरो का समझाएगी असली मतलब
कैसी है फिल्म की कहानी?
यह फिल्म शरदिंदु बंदोपाध्याय के प्रसिद्ध बंगाली जासूसी चरित्र ब्योमकेश बक्शी पर आधारित है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने युवा ब्योमकेश का किरदार निभाया, जो 1943 के कलकत्ता में अपने पहले बड़े मामले को सुलझाते हैं। यह फिल्म उस दौर के कलकत्ता की गलियों, वेशभूषा और माहौल को बड़ी बारीकी से दर्शाती है, जो इसे एक अनूठा विंटेज लुक देता है।
Photo Credit - IMDb
ओटीटी पर कहां देखें फिल्म?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को 35 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था लेकिन यह 26 करोड़ के आसपास कमाई कर पाई थी। खैर, अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है तो आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें- OTT पर आते ही 2 घंटे 30 मिनट की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का कब्जा, TOP 10 में मार ली बाजी
 |