आगामी चुनाव को ले पारा मिलट्री फोर्स का आवासन
संवाद सूत्र, कोईलवर (भोजपुर)। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पारा मिलिट्री फोर्स के आवासन की तैयारी की समीक्षा हेतु पुलिस प्रशासन और आरएएफ अधिकारियों की टीम शनिवार को बैजनाथ उच्चतर विद्यालय कुल्हड़िया पहुंची। आरएएफ अधिकारी एसएचओ कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचन्द्र विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर जवानों के ठहराव की व्यवस्थाओं को देखा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस दौरान आरएएफ अधिकारी ने विद्यालय में जल्दबाजी में कराए गए शौचालय निर्माण की गुणवत्ता पर कड़ा असंतोष व्यक्त किया। अधिकारियों ने कहा कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं है और यह फोर्स के उपयोग लायक नहीं है। पीएचईडी विभाग द्वारा आनन फानन में दस से बारह फीट में एक साथ सात सीट लगा शौचालय बना दिया गया है। जिसके आगे नल टैप भी लगा दिया गया है।
World Retina Day 2025, retinal disease, retina health, early signs of retinal disease, protect eyesight, vision loss prevention, retinal disease symptoms, diabetic retinopathy, retinal detachment, macular degeneration, eye health, eye exam, retina specialist, eye care, World Retina Day importance, Lifestyle, Health, Jagran News,
जिसे प्लास्टिक पॉलीथिन से घेर दिया गया था। जो किसी तरह से उपयोग लायक नहीं है। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि शौचालयों की गुणवत्ता में सुधार करते हुए आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाये।
आरएएफ अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव ड्यूटी के दौरान तैनात जवानों के आवास और स्वास्थ्य संबंधी इंतजामों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। निरीक्षण में स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे और उन्हें तय समयसीमा में सभी खामियों को दूर करने को कहा। मौके पर उपस्थित पीएचईडी विभाग के पदाधिकारी विमल कुमार ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि शौचालय निर्माण में जो कमी है उसे जल्द ही दुरुस्त करा दिया जायेगा।
 |