अलग-अलग थाना क्षेत्रों से युवती और तीन किशोरियों का अपहरण
जागरण संवाददाता, बेतिया। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से मानव तस्करी व शादी की नीयत से एक युवती व तीन किशोरियों का अपहरण कर लिया गया है। मामले में उनके स्वजनों ने संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव से 22 सितंबर को साढे 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण किया गया है। मामले में किशोरी के भाई ने एक मोबाइल फोन धारक व अपनी बहन की सहेली खुशबू कुमारी तथा उसकी मां के खिलाफ मझौलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
13 वर्षीय किशोरी का अपहरण
दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव से 13 वर्षीय किशोरी का अपहरण किया गया है। मामले में किशोरी की मां ने आईटीआई कॉलोनी के जितेंद्र नट व उसके पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। किशोरी की मां ने मानव तस्करी के नियत से अपहरण करने की आशंका जताई।ropar-state,Rupnagar, Protest,Rupnagar protest,Muslim community protest,Uttar Pradesh police,I Love Muhammad banner,Kanpur police case,Minority cell congress,Islamic leader protest,Freedom of expression,Rupnagar news,Punjab news
वहीं गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण करने के मामले में उसकी मां ने चनपटिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर वार्ड 24 निवासी रविंद्र गोड, राजन राम, शोभा देवी, रामचंद्र गोड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। शादी के नियत से बहला फुसलाकर किशोरी का अपहरण करने का आरोप लगाई है।
जबकि मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव से 18 वर्षीय इंटर की छात्रा का अपहरण अज्ञात व्यक्ति ने कर लिया है। मामले में छात्रा की मां ने मझौलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। उसकी मां ने बताया है कि छात्रा कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन कॉलेज नहीं पहुंची। कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर उसे भगा ले गया है।
 |