Vastu Tips for money (Picture Credit: Freepik)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। घर और कार्यक्षेत्र में वास्तु नियमों का ध्यान रखने से सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहता है और खुशहाली आती है। वहीं इन नियमों की अनदेखी पर आपको वास्तु दोष का सामना करना पड़ सकता है, जिस कारण कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसे में आपको अपने घर में वास्तु से संबंधित कुछ नियमों (Vastu rule) का ध्यान जरूर रखना चाहिए, ताकि आप बुरे परिणामों से दूर रहें। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दिशाओं का रखें ध्यान
वास्तु शास्त्र में माना गया है कि आपके घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए। इससे व्यक्ति को वास्तु दोष का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही आपको तुलसी को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए। इसे हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में रखना चाहिए। इन सभी बातों का ध्यान रखने पर आप धन हानि से बच सकते हैं।
लग सकता है वास्तु दोष
घर में वास्तु दोष के कारण भी व्यक्ति को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वास्तु शास्त्र में माना गया है कि कभी भी सीढ़ियों के नीचे बाथरूम, किचन या टॉयलेट नहीं बनवाना चाहिए। इसके साथ ही आपका किचन भी टॉयलेट के पास नहीं होना चाहिए। ये सभी चीजें वास्तु दोष का कारण बन सकती हैं, जिससे आपको धन संबंधी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
इन वजहों से होती है धन हानि
आपके घर में कोई ऐसा नल नहीं होना चाहिए, जिससे लगातार पानी टपकता हो, क्योंकि यह आपके लिए धन हानि का कारण बन सकता है। इसी के साथ वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य द्वार का विशेष महत्व माना गया है। यहीं से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आपका मुख्य द्वार एकदम साफ-सुथरा हो।sidharthanagar-general,siddharthnagar news,siddharthnagar news,kuda river drowning,child drowning incident,uttar pradesh tragedy,police search operation,karma gram panchayat,naukhaniya village,siddharthnagar accident,river drowning accident,indian river accident,Uttar Pradesh news
वहीं अगर आपके मुख्य द्वार के पास गंदगी है या फिर वह जर्जर व अव्यवस्थित हालत में है, तो यह भी वास्तु दोष का कारण बन सकता है। इसके साथ ही आपके घर में बंद घड़ी, टूटा शीशा, टूटे बर्तन या खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान भी नहीं होना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और धन हानि होने लगती है।
यह भी पढ़ें - Vastu Tips for Deepak: भगवान के सामने कैसे जलाएं दीपक, ताकि मिले पूजा का पूरा फल
यह भी पढ़ें - Vastu Shastra: घर की सीढ़ियों के नीचे किन चीजों को नहीं रखना चाहिए, जानिए क्या है इसका कारण
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
 |