पुलिस की गिरफ्त में हत्या करने वाला आरोपी
संवाद सहयोगी, टोहाना (फतेहाबाद)। जिले के टोहाना स्थित राज नगर में शुक्रवार देर रात भतीजे ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में अपने 50 वर्षीय चाचा की गंडासी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने एक घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मृतक की पहचान राज नगर निवासी छबीलदास (50) के रूप में हुई है, जो लकड़ी का काम करता था। मृतक दो विवाहित बच्चों का पिता था, जिसकी पत्नी का निधन 2014 में हो चुका था।
hamirpur-general,UP News, UP Latest News, Hamirpur News, SP visits mosques,Hamirpur police,Friday prayers security,I Love Muhammad poster controversy,Mosque security Hamirpur,Police patrolling Hamirpur,Hamirpur law and order,Uttar Pradesh news
प्लानिंग के तहत शराब पिलाकर की हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपित गगन (35) स्टील का काम करता है और वह भी दो बच्चों का पिता है। आरोपित गगन को शक था कि उसकी पत्नी रेणु और चाचा छबीलदास के बीच अवैध संबंध हैं, जिसके चलते पहले भी दोनों के बीच कहासुनी हो चुकी थी। आरोपित ने हत्या की प्लानिंग रचते हुए शुक्रवार रात को चाचा छबीलदास को अपने साथ बैठाकर शराब पिलाई। उसने चाचा को ज्यादा शराब पिलाई, जबकि खुद कम पी। इसी बीच उसने मौका पाकर गंडासी से गर्दन पर वार कर चाचा की निर्मम हत्या कर दी।
मृतक के बेटे की शिकायत पर केस
टोहाना शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो छबीलदास का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। करीब एक घंटे बाद उन्होंने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अवैध संबंधों के शक के चलते हत्या करने की बात कबूल की है। मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
 |