deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में चमके चित्रकूट के लकड़ी के खिलौने, कारीगरों की शिल्पकला का प्रदर्शन_deltin51

cy520520 2025-9-27 21:36:38 views 1017

  यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में चमके चित्रकूट के लकड़ी के खिलौने





जागरण संवाददाता, चित्रकूट। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में चित्रकूट की तपोभूमि से आए पारंपरिक लकड़ी के खिलौनों को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। बच्चों की रुचियों को ध्यान में रखकर बनाए गए ये खिलौने न केवल मनोरंजन का साधन हैं, बल्कि स्थानीय कारीगरों की पारंपरिक शिल्पकला और सांस्कृतिक विरासत की झलक भी बखूबी पेश कर रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

ट्रेड शो में चित्रकूट से कुल पांच स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें से चार \“\“एक जिला एक उत्पाद\“\“ (ओडीओपी) योजना से और एक एमएसएमई योजना से जुड़ा है। इन स्टॉलों में लकड़ी से बने डंबल, रेटल, किचन सेट, स्टार क्रेन जैसे सुंदर और नवीन डिजाइनों वाले खिलौने प्रदर्शित किए गए हैं, जो खास तौर पर बच्चों और परिवारों को आकर्षित कर रहे हैं।

meerut-city-crime,Bijnor murder,Murder in Bijnor, brother kills brother,domestic violence Bijnor,crime in Uttar Pradesh,Dhampur murder case,family dispute murder,disability crime victim, बिजनौर समाचार ,Uttar Pradesh news   

सीतापुर से आए शैलेश तोमर, संजय, शिव और विजय ने अपने-अपने ओडीओपी स्टाल लगाए हैं। वहीं सुखेंद्र कुमार का स्टॉल एमएसएमई योजना के अंतर्गत है। सुखेंद्र बताते हैं कि इस बार उन्होंने पारंपरिक डिजाइनों के साथ-साथ नई सोच के साथ खिलौने तैयार किए हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं।

शैलेश ने बताया कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेड शो का उद्घाटन किया था। यद्यपि वे उनके स्टॉल तक नहीं आए, लेकिन दूर से स्टॉल की ओर देखकर रुचि जरूर दिखाई। यह कारीगरों के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण था।



इन पारंपरिक खिलौनों की लोकप्रियता चित्रकूट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रही है। साथ ही, इससे स्थानीय कारीगरों को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में नई राह भी मिल रही है।

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69656