तीन युवकों ने शिक्षिका को अगवा किया। जागरण
संवाद सहयोगी, बिधनू । सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र की शिक्षिका का गांव के युवक ने दो साथियों के साथ मिलकर बुधवार सुबह आटो से अपहरण कर लिया। पिता ने गुरुवार शाम तीनों आरोपितों पर मुकदमा कराया है।
शिक्षिका के पिता के मुताबिक, 23 वर्षीय बेटी एक विद्यालय में पढ़ाती है। काफी समय से गांव का अमोद कुमार उर्फ लल्ला स्कूल आते-जाते वक्त बेटी से पर शादी का दबाव बनाता और अश्लील इशारे करता था। बेटी ने ये बातें अपनी भाभी को बताई, लेकिन लोकलाज के चलते पुलिस से शिकायत नहीं की थी। 24 सितंबर की सुबह करीब साढ़े पांच बजे बेटी नित्य क्रिया के लिए गांव के बाहर गई थी।varanasi-city-common-man-issues,Up-Top, uttar-pradesh-top, Varanasi News,Varanasi Latest News,Varanasi News in Hindi,Varanasi Samachar,Varanasi News,Varanasi Latest News,Varanasi News in Hindi,Varanasi Samachar,heavy rain Varanasi,storm damage Varanasi,Durga Puja pandal damage,weather update Varanasi,Purvanchal weather,Varanasi storm,वाराणसी टाप न्यूज, वाराणसी में तूफान, पूर्वांचल में तूफान, दुर्गा पूजा पंडाल टूटे, तूफान में पंडाल गिरे, Varanasi top news, Durga puja pandal collapse, Heavy rain in UP, Heavy rain in Varanasi, ,Uttar Pradesh news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लड़की को जबरन ऑटो में बैठाया
लौटते समय इमलीपुर से पिपरगवां रोड पर टेंपो स्टैंड के पास सफेद आटो में सवार अमोद व उसके दो साथियों ने बेटी का हाथ पकड़ आटो में जबरन बैठा लिया। बेटी के शोर मचाने पर गांव की महिला ने आरोपितों को बेटी को ले जाते देखा। वे लोग कुमहूपुर की ओर जा रहे थे।
महिला ने घर में घटना की जानकारी दी। पिता आरोपित अमोद के घर शिकायत करने पहुंचे, लेकिन उनके स्वजन ने जानकारी से इन्कार कर दिया। इसके बाद शिक्षिका के पिता ने सेन पश्चिम पारा थाने में आरोपितों पर मुकदमा कराया। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि पीड़िता व आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
 |