वैष्णो माता मंदिर भगवती नगर में नवरात्र उत्सव की धूम (जागरण फोटो)
जागरण संवाददाता, जम्मू। वैष्णो माता मंदिर भगवती नगर में नवरात्र महोत्सव बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यह आयोजन महंत लक्की बाबा के मार्गदर्शन में हो रहा है, जिसमें क्षेत्रभर से श्रद्धालु बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। नौ दिनों तक चलने वाले इस पावन पर्व की शुरुआत प्रतिदिन हवन और पूजा-अर्चना से होती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सुबह और शाम की आरती के बाद भक्तजन माता रानी की कथा, लीला, भजन और कीर्तन का आनंद लेते हैं। जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठता है। विशेष आकर्षण प्रतिदिन आयोजित होने वाला फलाहार एवं सात्विक लंगर है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं।kanpur-city-crime,Kanpur News,Kanpur Latest News,Kanpur News in Hindi,Kanpur Samachar,ss,Kanpur News,Kanpur Latest News,Kanpur News in Hindi,Kanpur Samachar,Teacher Kidnapping Kanpur,Bidhnu Crime News,Kanpur Crime,Kanpur Police,Abduction Case Kanpur,Kanpur Hindi News,Uttar Pradesh news
महंत लक्की बाबा ने श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक पर्व न केवल आस्था को मजबूत करते हैं बल्कि समाज में सकारात्मकता और एकता का भी संदेश फैलाते हैं। नवरात्र के ये नौ दिन श्रद्धालुओं के लिए माता भगवती के आशीर्वाद प्राप्त करने और आध्यात्मिक व सांस्कृतिक वातावरण में डूबने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहे हैं।
 |