राजधानी सहित 17 जिलों में मेघ गर्जन की चेतावनी
जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी सहित 17 जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इन जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के आसार है। तीन से चार दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पटना व आसपास इलाकों में बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वर्षा की संभावना है। शुक्रवार को पटना सहित 20 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
पटना का अधिकतम तापमान
पटना का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि 37.4 डिग्री सेल्सियस के साथ पूर्णिया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई।
पटना जिले के मोकामा में 26.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। शुक्रवार को पटना व आसपास इलाकों में तीखी धूप के कारण लोग परेशान रहे।
प्रमुख शहरों में वर्षा की स्थिति
नालंदा के नूरसराय में 13.6 मिमी, जहानाबाद के काको में 13.4 मिमी, पटना के बिहटा में 13.2 मिमी, भोजपुर के बिहिया में 12.2 मिमी, पटना के नौबतपुर में 10.6 मिमी दर्ज की गई।gorakhpur-city-crime,Gorakhpur City news,Deepak Gupta murder case,Zubair encounter,Gorakhpur crime news,Uttar Pradesh STF,animal smuggling case,Mannu Nishad,Mahuachafi village,Pripraich police station,Rampur police encounter,Uttar Pradesh news
वहीं भोजपुर के जगदीशपुर में 10.2 मिमी , भभुआ के रामपुर में 8.2 मिमी, जहानाबाद में आठ मिमी, अरवल के करपी में 6.2 मिमी, एकंगरसराय में 5.2 मिमी, पटना के पुनपुन में पांच मिमी, अरवल के कलेर में 4.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान( डिग्री सेल्सियस में)
शहर अधिकतम (°C) न्यूनतम (°C)
पटना
35.4
28.6
गयाजी
34.0
25.0
भागलपुर
36.8
29.3
मुजफ्फरपुर
35.0
28.5
 |