मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने विजेता -उपविजेता टीम को दी ट्राफी। जागरण
जागरण संवाददाता, देहरादून । सलामी बल्लेबाज मेघा सैनी की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत टिहरी क्वींस ने डब्ल्यूयूपीएल के खिताब जीत लिया। उन्होंने 42 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 67 रन की नाबाद पारी खेली। क्वींस ने 11.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। मेघा को प्लेयर आफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शुक्रवार को रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में डब्ल्यूयूपीएल (महिला उत्तराखंड प्रीमियर लीग) का टिहरी क्वींस और हरिद्वार स्टार्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। टिहरी क्वींस ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी हरिद्वार स्टार्स ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 99 रन का लक्ष्य रखा।
टीम की सलामी बल्लेबाज ज्योति गिरी ने 41, दीपका चंद ने 11 रन बनाकर 49 रनों की साझेदारी की। लेकिन टिहरी क्वींस की गेदबाज सभ्यता ने दीपिका को जल्दी पवेलियन लौटा दिया। जिसके बाद टीम लड़खड़ा गई। ज्योति गिरी के साथ श्वेता वर्मा साझेदारी को मैदान में उतरी। लेकिन वह 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।bareilly-city-general,Bareilly City news,protest children as shields,Bareilly police investigation,civil unrest Bareilly,child involvement in protests,CCTV footage Bareilly,police action Bareilly,public safety Bareilly,law and order Bareilly,demonstration investigation, बरेली की खबर, यूपी की खबर, बरेली में उपद्रव, आई लव मोहम्मद, बरेली में प्रदर्शन, बरेली में उपद्रवी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज,Uttar Pradesh news
टीम के अन्य बल्लेबाज कल्पना वर्मा सात, कनक तपरनिया दो, रितिका सपयाल पांच, दिव्या बोहरा चार, गरिमा बिष्ट ने एक रन बनाए। जबकि सफीना अजीज, अंकिता शाह, रोज बिना खाते खोले पवेलियन लौट गई। टिहरी क्वींस के गेंदबाज निशा मिश्रा, सभ्या ने तीन-तीन , नीलम नरेश भारद्वाज ने दो विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टिहरी क्वींस ने तीन विकेट खोकर 11.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मेघा सैनी ने 42 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि आरती भंडारी ने सात, नीलम भारद्वाज 13, अंकिता बिष्ट ने नौ, यशिका बौंठियाल ने एक रन बनाए। हरिद्वार स्टार्स के गेंदबाज सफीना अजीज एवं कल्पना वर्मा ने एक-एक विकेट लिए।
गीता धामी ने विजेता-उपविजेता टीम को दी ट्राफी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने विजेता टिहरी क्वींस और उप विजेता हरिद्वार स्टार्स को ट्राफी दी। उन्होंने सीएयू (क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड) को बधाई दी। कहा सीएयू जिस तरह से उत्तराखंड में महिला क्रिकेट को बढ़ावा दे रहा है। उससे खेल के प्रति महिलाओं को प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा।
 |