सर्वेक्षण कंपनियों द्वारा उड़ाए जा रहे ड्रोन, अफवाह से बचें लोग : एएसपी
संवाद सूत्र, सुलतानपुर। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक ड्रोन देखे जाने की बातें लोगों द्वारा लगातार कही जा रही हैं। यहां तक कि इसे लोग घरों, स्कूलों या दुकानों में चोरी की घटनाओं से जोड़कर देख रहे हैं।
गुरुवार की रात चौक समेत अन्य इलाकों में उड़ते ड्रोन का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित होने से लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि इस समय कई कंपनियों द्वारा विकास कार्यों को लेकर ड्रोन द्वारा सर्वेक्षण कराया जा रहा है। हो सकता है कि देखे गए ड्रोन उसी से संबंधित हों।firojpur-state,death certificate, fake death certificate,insurance claim fraud,Firozpur crime news,loan document fraud,insurance policy scam,death certificate scam,Sanjana fake wife,health department fraud,Bhupinder Singh Siddhu Firozpur,Vishal insurance fraud,Punjab news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बहरहाल लोगों द्वारा दी जा रही सूचना पर पुलिस सच्चाई का पता लगाने में जुटी है। जहां से ड्रोन देखे जाने की सूचना आई, वहां ऐसा कुछ नहीं मिला। चोरी की घटनाओं में भी ड्रोन की पुष्टि नहीं हुई है। लोग अफवाह न फैलाएं और भयभीत न हों। किसी भी परिस्थिति में पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर काल करें।
 |