deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

ऊधमपुर पुलिस ने मवेशी तस्करों पर कसा शिकंजा, तीन प्रयास विफल कर 13 मवेशी मुक्त कराए, तीन गिरफ्तार_deltin51

Chikheang 2025-9-27 01:36:44 views 1211

  ऊधमपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मवेशी तस्कर गिरफ्तार





जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। जिला पुलिस उधमपुर ने तस्करों के मंसूबों पर एक और बार पानी फेरते हुए तीन अलग-अलग जगहों पर मवेशी तस्करी के प्रयासों को विफल किया है। तीनों प्रयासों में पुलिस ने कुल 13 मवेशियों को मुक्त कराया है। पुलिस ने तीनों मामलों में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

रामनगर थाना पुलिस की टीम ने रामनगर थाना क्षेत्र में लोड कैरियर नंबर जेके14एल3572 को तलाशी के लिए रोका। मगर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जबकि पुलिस ने वाहन के सहचालक संजय सिंह उर्फ काका पुत्र ठाकुर दास निवासी बाडी को दबोचने में सफलात प्राप्त की। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें से क्रूरता से लाद कर अवैध रूप से ले जाए रहे 07 मवेशी बरामद किए गए।



यह भी पढ़ें- लद्​दाख हिंसा के दो दिन बाद पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक पर बड़ी कार्रवाई, इस आधार पर किया गया गिरफ्तार

इसी तरह से चिनैनी थाना पुलिस की टीम ने नेशनल हाईवे मोटर शेड इलाके में लगाए नाके पर जांच के के लिए टाटा मोबाइल नंबर जेके02बीबी3061 को बरामद किया। जिसे चालक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन से 2 मवेशियों को बरामद किया। जिनको अवैध तरीके से क्रूरता से बांध कर ले जाया जा रहा था।



वहीं ऊधमपुर पुलिस को गुप्त व विश्वसनीय सूचना मिली की घोरड़ी से घाटी के लिए अवैध रूप से मवेशियों को ले जाया जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने घोरड़ी से श्रीनगर की तरफ जा रहे लोड कैरियर आटो नंबर जेके14एच8234 को जाखैनी नाका प्वाइंट पर तलाशी के लिए रोका।patna-city-education,‍Bihar news, Patna News, Bihar constable recruitment, CSBC Bihar, police recruitment 2024, government jobs patna, Bihar police vacancy, constable application process,Bihar news   

यह भी पढ़ें- \“युवाओं को बनाया निशाना, हवा या जमीन पर...\“, लद्दाख सांसद ने की प्रदर्शनकारियों पर पुलिस गोलीबारी की जांच की मांग



पुलिस ने जांच के दौरान उसमें अवैध रूप से क्रूरता से लादे कर ले जाए जा रहे 4 मवेशी को बरामद किया। पुलिस ने वाहन चालक अनिल कुमार और जोगिंदर कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है।एफआईआर संख्या 344/2025 धारा 223(a) BNS, 11 PCA एक्ट दर्ज की गई।

इसी तरह पुलिस ने चिनैनी और रामनगर में भी मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। रामनगर और चिनैनी में फरार दो आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस जांच व कार्रवाई कर रही है।



यह भी पढ़ें- Ladakh: शेरिंग दोर्जे ने दिया बड़ा बयान, कहा- \“हमारा आंदोलन पूरी तरह स्थानीय\“, \“युवाओं में आक्रोष का नतीजा है हिंसा\“



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
76499