deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

रुद्रप्रयाग में पहाड़ी से टकराया बोलेरो वाहन, चालक समेत आठ लोग घायल_deltin51

cy520520 2025-9-27 01:06:38 views 1195

  बोलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराया। Jagran





संवाद सहयोगी, जागरण रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लाक के अन्तर्गत मयाली-जखोली मोटरमार्ग पर जखोली रेंज ऑफिस के समीप एक बोलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराया। जिसमें चालक समेत आठ लोग सवार थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एवं रेस्क्यू टीमों ने घायलो को वाहन से बाहर निकालकर उपचार के लिए सीएचसी जखोली ले जाया गया। जहां दो गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

शुक्रवार को सुबह पौने बजे मयाली-जखोली मोटरमार्ग पर मयाली की ओर आ रहा एक बोलेरो वाहन बालिका इण्टर कालेज जखोली रेंज ऑफिस के समीप अचानक पहाड़ी से जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि वाहन खाई में नहीं गिरा। जिसमें चालक समेत आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की टीमों ने राहत खोज बचाव का कार्य शुरू किया।moradabad-city-general,Moradabad City news,biometric attendance system,student scholarship,secondary education,online attendance,education department,Moradabad schools,attendance issues,scholarship eligibility,technical difficulties, मुरादाबाद की खबर, यूपी की खबर, स्कॉलरशिप, यूपी में छात्रवृत्ति,Uttar Pradesh news   



जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि वाहन दुर्घटना में चालक सन्त लाल पुत्र मुशी लाल, भादी देवी पत्नी मुंशी लाल, कु0 अमिशा पुत्री जसपाल लाल, सुकरी देवी पत्नी मंगसीरु लाल, भारती देवी पत्नी राकेश लाल, भागदेई देवी पत्नी सुरेश लाल घायल हो गए।

जबकि अंगद पुत्र बच्चू लाल एवं रुपदेई देवी पत्नी दिनेश लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग जखवाडी, ब्लाक जखोली के निवासी है। जिन्हें 108 सेवा के माध्यम से सभी घायलों को उपचार के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र्र जखोली लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया।

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69114