23 सितम्बर को अजमेर के ओपन जेल में रखने के आदेश हुए थे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अजमेर सेंट्रल जेल की ओपन जेल से सजायाफ्ता बंदी के फरार होने की रिपोर्ट सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने दर्ज की है। थानाधिकारी शम्भू सिंह के अनुसार अजमेर सेंट्रल जेल प्रहरी विजय कुमार ने बाडमेर निवासी बाबू खां उर्फ लालू खां नाम के सजायाफ्ता बंदी के ओपन जेल अजमेर से फरार होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
थानाधिकारी ने बताया कि नवाड़ा बेरा पुलिस थाना मंडली जिला बाड़मेर का रहने वाला बाबू खां सेशन न्यायालय के आदेश पर जोधपुर जेल में था। जहां से उसे गत 23 सितम्बर 25 को अजमेर के ओपन जेल में रखने के आदेश हुए थे। बंदी को अजमेर ओपन जेल में शिफ्ट कर दिया गया।sonbhadra-science-and-tech,Sonbhadra news,Uranium exploration Sonbhadra,Dudhi block Sonbhadra,Atomic Minerals Directorate,Uranium mining potential,Geological Survey of India,Vindhya range rocks,Uranium reserves India,Myorpur uranium drilling,Kon block uranium, सोनभद्र टाप न्यूज, Sonbhadra top news, Up-Top, uttar-pradesh-top,,Uttar Pradesh news
24 सितम्बर को बंदी की सुबह हाजिरी हुई। जैसा कि सुबह के हाजिरी के बाद ओपन जेल का बंदी काम कर मजूरी के लिए जाते हैं चला गया था किन्तु शाम को हाजिरी के समय बंदी उपस्थित नहीं हुआ। इस अवस्था में जेल प्रहरी विजय कुमार ने सिविल लाइन्स पुलिस को लिखित सूचना दी है जिस पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी बंदी की तलाश शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- अजमेर दरगाह में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश, विरोध करने पर होगी कानूनी कार्यवाही
 |