ऋण की किस्त बकाया बताकर महिला से ठगे 50 हजार रुपये।- सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, बाजारशुकुल, (अमेठी)। ठगी करने वाले लोग आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गुरुवार की शाम करीब तीन बजे महोना पश्चिम के गडौली गांव में ठगों ने एक महिला को शिकार बनाया। महिला को ऋण की किस्त बकाया बताकर महिला से 50 हजार रुपये ठग लिए। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गांव निवासी धनराजा पासी ने तीन वर्ष पहले ऋण पर बाइक खरीदी थी। कागजात के अनुसार उन्होंने पूरे रुपये जमा कर दिए है, लेकिन गुरुवार को एक बाइक सवार उसके घर पहुंचा और बाइक के ऋण का डेढ़ लाख रुपये बकाया बताते हुए 50 हजार की मांग की। जब महिला ने रुपये देने से मना किया, तो बाइक सवार ने धमकाते हुए किसी फर्जी दारोगा से फोन पर बात कराई।
महिला को रुपये देने की बात कहते हुए धमकी दी कि यदि वह ऐसा नहीं करेंगी, तो इसका खामियाजा उनके पूरे परिवार को भुगतना पड़ेगा। डरी सहमी धनराजा ने बाइक सवार को 50 हजार रुपये अज्ञात युवक ने ले लिया। पीड़ित महिला को 20 हजार की और व्यवस्था करने की धमकी देकर चला गया।hardoi-general,Hardoi news,Festival Express trains,Hardoi railway station,Lucknow-New Delhi Festival Express,Dhanbad-Chandigarh Festival Express,Hardoi train stoppage,Railway proposal,Moradabad division,Indian Railways,Train schedule,up news,uttar pradesh news,up news in hindi, up latest news,Uttar Pradesh news
पीड़ित महिला के अनुसार आरोपित युवक हेलमेट लगाए था। जब उसकी पुत्री अंतिमा वीडियो बनाने लगी, तो आरोपित ने गाली देते हुए वीडियो नहीं बनाने को कहा, लेकिन पुत्री ने ठग व उसकी बाइक का फोटो खींच लिया। फोटो के अनुसार बाइक का नंबर बाराबंकी की है। ठगी का शिकार महिला ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट लिखे जाने की मांग की।
थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। लोन कंपनी से संपर्क कर बाइक के अभिलेख देखे जा रहे हैं। यदि ठगी हुई है, तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में शुरू हुआ सड़कों के मरम्मत का कार्य, बिना रुकावट के रफ्तार भरेंगे वाहन
 |