बाइक सवार बदमाश 55 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारकर फरार।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद है आए दिन दिल्ली के अलग अलग इलाकों से हत्या,लूट जेसी घटनाएं सामने आ रही हैं।
ताजा मामला साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र के बेगमपुर इलाके से सामने आया है, जहां शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़ने फायरिंग की गई।
बेगमपुर इलाके के विजय मंडल पार्क में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना सामने आई । पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 9 बजकर 53 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल मिली कि पार्क के पास गोली चली है और एक शख्स घायल है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
srinagar-general,Leh violence, Ladakh unrest, Restrictions eased in Leh, Leh school reopening, Kargil business resumes, Arrests after Leh violence, Internet rumors Ladakh, Leh security measures, Ladakh administrative efforts, Peace appeal Ladakh, Ladakh Statehood, LG Kavinder Gupta,Jammu and Kashmir news
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि घायल का नाम लखपत सिंह कटारिया है। कटारिया की उम्र करीब 55 वर्ष है और बेगमपुर के ही निवासी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो अज्ञात हमलावर बाइक पर आए और उन्होंने अचानक लखपत सिंह पर गोलियां चला दीं। गोली लगते ही घायल को स्थानीय लोगों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- \“मुझ पर गिद्ध की तरह रखता था नजर, रात में करता था कॉल\“, हॉस्टल छोड़कर भागी महिला का चैतन्यानंद पर बड़ा खुलासा
 |