ट्रैक्टर चलाकर बर्बाद कर दी फसल। जागरण
जागरण संवाददाता, महोबा । थाना अजनर के ग्राम सलैयामाफ निवासी मुन्नालाल गोस्वामी ने बताया कि 25 जून की शाम 6 बजे गांव के ही दशरथ ने उसके खेत में मेड़ में लगी तारबाड़ी को तोड़ दिया और उसकी फसल ट्रैक्टर से बर्बाद कर दी। मना करने पर वह गालियां देकर विवाद करने लगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसी बात को लेकर रात्रि साढ़े 8 बजे जब वह अपने घर पर खाना खा रहा था। तभी दशरथ राजपूत अपने परिवार के बलवीर सिंह, सत्यम व सुमरत के साथ गालिया देते हुए उसके घर के अंदर घुस आया। मना करने पर इन लोगों ने कुल्हाड़ी व लाठी से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। उसकी मां व भाई ने बीच बचाव कर उसे बचाया।
mirzapur-jagran-special,मुकेश अंबानी,13 मंजिला मकान,अदलहाट मिर्जापुर,श्रुतिहार ग्राम,बिना परमिशन निर्माण,डॉ, सियाराम पटेल,भवन कुर्क,जर्जर इमारत,ग्रामीणों में डर,अवैध निर्माण, Mirzapur top news, Mirzapur trending news, Mirzapur latest news, Viral news, odd news, weird news, मीरजापुर टाप न्यूज, Varanasi news, Up-Top, uttar-pradesh-top,,Uttar Pradesh news
जान से मारने की धमकी
मुहल्ले के लोगों को आते देखकर ये लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पिटाई से उसके बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया। इसकी सूचना थाना पुलिस को दी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 4 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी गई पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
इसके बाद उसने न्यायालय का सहारा लिया। न्यायालय आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि विवेचना की जा रही है।
 |