एक गलती की वजह से बिग बॉस 19 पड़ा मुसीबत में
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 सुर्खियों में छाया हुआ है। शो के कंटेस्टेंट्स आए दिन हेडलाइन में छाए रहते हैं वहीं वीकेंड का वार में सलमान खान लाइमलाइट लूट कर ले जाते हैं। इन सबके बीच मेकर्स अब बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं उन पर एक गलती के कारण 2 करोड़ रुपये का मुकदमा दर्ज किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस वजह से शो पड़ा मुसीबत में
भारत की सबसे पुरानी कॉपीराइट लाइसेंसिंग संस्था फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (पीपीएल) ने कॉपीराइट म्यूजिक का इस्तेमाल करने पर टेलिविजन रियलिटी शो बिग बॉस 19 के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है। संस्था ने इसके लिए 2 करोड़ रुपये के हर्जाने और लाइसेंस शुल्क की मांग की है। शो रनर एंडेमोल शाइन इंडिया और बनिजय पर शो के 11वें एपिसोड में अग्निपथ के चिकनी चमेली और गोरी तेरी प्यार में के धत तेरी की मैं गाने का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Elimination: सलमान खान की नहीं मानी सलाह, अब 5वें हफ्ते में कम Votes पाकर ये कंटेस्टेंट होगा आउट?
sitamarhi-general,Sitamarhi news,land registry Sitamarhi,online portal issue,Bihar revenue,district transport office,driving license,finance department portal,e-challan payment,revenue collection,property registration,Bihar news
19 सितंबर की तारीख वाला यह नोटिस वकील हितेन अजय वासन द्वारा दिया गया और इसमें प्रोडक्शन हाउस के निदेशकों - थॉमस गौसेट, निकोलस चजारैन और दीपक धर को जिम्मेदार बताया गया है। दोनों गानों का लाइसेंस सोनी म्यूजिक इंडिया को दिया गया है और इनके सार्वजनिक अधिकार पीपीएल के पास है।
इस बार कम है शो का बजट
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक परमिशन के बिना इनका उपयोग जानबूझकर उल्लंघन माना जाएगा। जुर्माना लगाने और लाइसेंस शुल्क की मांग के अलावा पीपीएल ने बिग बॉस 19 के मेकर्स को एक नोटिस भी जारी किया है, जिसमें बिना अनुमति के उनके गानों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इस सीजन के लिए सलमान की कथित फीस लगभग 120-150 करोड़ रुपये के बीच है।
एक्टर को हर वीकेंड 8 से 10 करोड़ रुपये मिलेंगे और वह कुल 15 हफ्तों तक शो होस्ट करेंगे। बिग बॉस 19 पहले ओटीटी पर और फिर टीवी पर प्रसारित होता है। वहीं खबरें हैं कि पिछले सीजन की तुलना में इस सीजन का बजट ज्यादा नहीं है। बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर हुआ। इस साल नए एपिसोड पहले ओटीटी पर और डेढ़ घंटे बाद कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जा रहे हैं। दावेदारों में तान्या मित्तल, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना अब तक सुर्खियों में बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें- \“हीरो बनने के चक्कर में...\“, देवर Awez Darbar पर चीट करने का आरोप लगाने वाले Baseer Ali पर भड़कीं गौहर खान
 |