रिहायशी इलाके में बने अवैध कबाड़ गोदाम में आग। जागरण
जागरण संवाददाता,कानपुर। मसवानपुर में बुधवार देर रात रिहायशी इलाके में बने कबाड़ के अवैध गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की ऊंची लपटें उठती देख अफरातफरी मच गई। फजलगंज फायर स्टेशन से पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब एक घंटे मशक्कत के बाद आग बुझाई। लोगों का कहना है कि रिहायशी इलाके में अवैध रूप से गोदाम का संचालन किया जा रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मसवानपुर में ब्रह्मदेव चौराहे के पास निजाम का कबाड़ का गोदाम है। गोदाम के आसपास रिहायशी इलाका है। देर रात गोदाम में आग लग गई। आग की ऊंची लपटें उठती देखकर इलाके में अफरातफरी मच गई। लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी।gopalganj-general,gopalganj,gopalganj,ghoraghat temple,tantric practices,bihar tourism,durga temple,religious site gopalganj,daha river,manasarovar lotus,navaratri festival,uchkagaon,Bihar news
फजलगंज फायर स्टेशन से पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गोदाम में आग कैसे लगी फिलहाल अभी तक इसका पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रिहायशी इलाके में व्यावसायिक गतिविधियां की जा रही हैं। इसके बावजूद अग्निशमन विभाग बेपरवाह है। थाना प्रभारी केके मिश्रा ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
11 सितंबर को बेकनगंज में भी लगी थी आग
बेकनगंज के टीना मार्केट गोरा कब्रिस्तान के पास रिहायशी इलाके में अवैध कबाड़ गोदाम में आग लगी थी। दमकल जवानों ने चौथी मंजिल पर फंसे 10 लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला था। घटना के 14 दिन बाद ही मसवानपुर में हादसा हो गया था।
 |