परिचित को मुकदमे में फंसाने के लिए युवती से की छेड़छाड़। जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर । परिचित को फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए कथित अधिवक्ता ने युवती को बरगलाया और उसके साथ छेड़छाड़ कर नाखून से नोचा। कथित अधिवक्ता ने पत्नी के फोन से काल करके युवती को बुलाया था। युवती किसी तरह बचकर भागी और आरोपित पर बर्रा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गुजैनी निवासी युवती की तहरीर के अनुसार उनकी पहचान के कथित अधिवक्ता अभिषेक चौबे की पत्नी का 12 सितंबर को उनके पास फोन आया। कुछ जरूरी बात करने की बात कहकर बर्रा बाईपास पेट्रोलपंप के पास बुलाया। वहां अभिषेक पहुंचा लेकिन, अभिषेक की पत्नी साथ में नहीं थी। वह उसे लेकर किदवई नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास ले गया।Supreme Court, JSW Steel resolution, Bhushan Power and Steel, JSW Steel deal, Supreme Court decision, JSW Steel share
बोला- मुकदमा दर्ज करने में आएगा कम
अभिषेक का किसी से विवाद है और वह कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराना चाहता था। उसने कहा कि झूठे मुकदमे को सच साबित करने के लिए कुछ करना पड़ेगा। उसने छेड़छाड़ कर नाखून से नोचा और अभद्र टिप्पणियां कीं। बोला, यह सब मुकदमा दर्ज कराने के काम आएगा।
किसी तरह वह उससे बचकर भागी। थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभिषेक का एक परिचित से पुराना विवाद है। अभिषेक युवती के जरिए उसे फंसाना चाहता था।
 |