जूते-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, लाखों के सामान जलकर राख
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। नरेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित जूते-चप्पल की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों के सामान जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंची करीब पांच दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी के मुताबिक बुधवार को दमकल विभाग व पुलिस को नरेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में आग लनगे की जानकारी मिली। आग इतनी भयावह है कि दूर-दूर तक आसमान में काले धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे थे। इससे आसपास के फैक्ट्रियों के कर्मियों के अलावा इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि जिस समय फैक्ट्री में आग लगी थी। उस समय फैक्ट्री में 20 से 20 कर्मी मौजूद थे।bahadurgarh-general,Bahadurgarh news, Footwear factory fire, Industrial fire incident, Bahadurgarh factory accident, Fire damage assessment, Short circuit fire cause, Haryana fire news, Rohtak fire brigade, Sonipat fire brigade, Bahadurgarh industrial area,Haryana news
सभी ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई। फैक्ट्री से बाहर आए कर्मियों ने बताया कि फैक्ट्री की तीसरी मंजिल से अचानक आग की लपटे उठने लगी। सामान काफी अधिक होने की वजह से आग तेजी से फैली। देखते ही देखते आग तेजी से से फैक्ट्री में फैलने लगी। सभी सुरक्षित बाहर आ गए। |