जीआरपी व आरपीएफ की हिरासत में शराब की बोतलों के साथ आरोपित। सौ- जीआरपी
जागरण संवाददाता, बरेली। बिहार में शराबबंदी की वजह से वहां दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों से शराब ले जाकर खपाई जा रही है। उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने एक आरोपित को पकड़ा, जिसके पास से 72 बोतलें शराब की बरामद हुई। वह यह बोतलें सूटकेस और पिट्ठू बैग में भरकर ले जा रहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जीआरपी इंस्पेक्टर सुशील कुमार वर्मा और आरपीएफ इंस्पेक्टर विनीता कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में गुरुवार शाम को बरेली जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म एक पर एक व्यक्ति के बैग को चेक किया तो उसके पास शराब की बोतलें मिलीं। उसके पास में रखे दो अन्य सूटकेस को खुलवाया तो उनमें भी शराब की बोतलें भरी थीं।
आरोपित के पास 56 बोतल रायल स्टैग, आठ बोतल सिग्नेचर और आठ बोतल ब्लिंडर प्राइड की थीं। आरोपित ने अपना नाम अरबाज निवासी बिहार के मोतिहारी जिला के गांव चरागाह का बताया। पुलिस ने प्राथमिकी लिखकर आरोपित को हिरासत में ले लिया। meerut-city-general,Meerut News,Meerut Latest News,Meerut News in Hindi,Meerut Samachar,pm modi ,Meerut News,Meerut Latest News,Meerut News in Hindi,Meerut Samachar,pm modi,Shipra Sharma,UP International Trade Show 2025,Lippan Art,Women Entrepreneurship,Meerut Handicrafts,Uttar Pradesh news
राजधानी एक्सप्रेस से शराब ले जाने की तैयारी में था
जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित राजधानी एक्सप्रेस से शराब ले जाने की तैयारी में था। इस दौरान एसआई संजीव कुमार, मुरसलीम मलिक, हेड कांस्टेबल सचिन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, योगेश कुमार व कांस्टेबल मोहम्मद आलम शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- खाने के 200 रुपये में से ले आया था 100 रुपये की शराब, बौखलाए दो दोस्तों ने कर दी हत्या |