सैनिक स्कूल लखनऊ में अब बालिकाओं को भी मिलेगा प्रवेश
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कैप्टन मनोज कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल, लखनऊ में अब बेटियों के लिए भी पढ़ाई का रास्ता खुलेगा। शासन ने विद्यालय में कक्षा छह में 40 बालिकाओं के प्रवेश की अनुमति दे दी है। यह व्यवस्था शैक्षिक सत्र 2027-28 से लागू होगी। विद्यालय की ओर से शासन को बालिकाओं को प्रवेश देने का प्रस्ताव भेजा गया था। इस पर शासन की स्वीकृति मिल गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गुरुवार को प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बालिकाओं को विद्यालय की निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत प्रवेश दिया जाएगा। स्कूल के प्रधानाचार्य को इस संदर्भ में निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। अब तक इस सैनिक स्कूल में केवल छात्र ही प्रवेश पाते थे।
poornia-politics,Poornia news,Pappu Yadav,Sanjay Jha,JDU leader,political conspiracy,Bihar politics,Y security,Samrat Choudhary,BJP Bihar,conspiracy allegation,Bihar news
बालिकाओं को मौका मिलने से उनके लिए सैनिक स्कूलों की अनुशासित शिक्षा और सैन्य जैसी प्रशिक्षण पद्धति का मार्ग प्रशस्त होगा। इससे उन्हें आगे चलकर रक्षा सेवाओं और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।
यह कदम नारी शिक्षा और सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। प्रदेश में बेटियों को समान अवसर देने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक शुरुआत है, जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर करियर के विकल्प मिल सकेंगे। |