हिमाचल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी का समय तय किया है। प्रतीकात्मक फोटो
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal School Teacher Attendance, हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी लगाने के लिए समय तय कर दिया है। निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में सभी स्कूलों को पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में स्टाफ को सुबह 9:30 बजे से पहले अपनी हाजिरी स्विफ्ट चैट (वीएसके) पोर्टल पर लगानी होगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 9:30 और शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 10:30 बजे से पहले शिक्षकों को हाजिरी लगानी होगी। तय समय पर हाजिरी न लगाने पर गैरहाजिरी भी मार्क की जाएगी।
यह हाजिरी ऑनलाइन यानी मोबाइल एप से लगेगी। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
दरअसल विभाग के पास लगातार शिकायतें आ रही थी कि शिक्षक समय पर अपनी हाजिरी नहीं लगाते हैं। इसके बाद शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। साथ ही अधिकारियों को इन आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को भी कहा है।
इन अधिकारियों को दिए निर्देश
निदेशक ने सभी जिलों के उपनिदेशक, प्राचार्यों, मुख्य अध्यापकों, खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि शिक्षण स्टाफ की उपस्थिति समय पर पोर्टल पर दर्ज की जाए।lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Uttar Pradesh development, Samarth Uttar Pradesh, Viksit UP 2047,Uttar Pradesh news
यह भी पढ़ें- हिमाचल में CBSE से संबद्ध होंगे 100 सरकारी स्कूल, विभाग ने जारी की लिस्ट; मानक पूरे न हुए तो कटेगा सूची से नाम
लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
इसके साथ ही विद्यालय स्तर पर हाजिरी का रिकॉर्ड भी रखना होगा। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश की अवहेलना को गंभीरता से लिया जाएगा और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- CBSE को कैसे टक्कर देगा हिमाचल शिक्षा बोर्ड? अध्यक्ष डा. राजेश शर्मा ने बताया क्या होंगी चुनौतियां; कैसे पाएंगे पार
यह भी पढ़ें- तो टीजीटी प्राइमरी स्कूलों में भी पढ़ाएंगे, कलस्टर सिस्टम के तहत हुए बदलाव में प्रधानाचार्य सौंप सकेंगे कार्य |