26 साल पहले Box Office पर हुआ था महा क्लैश, बजट भी नहीं निकाल पाए थे Ajay Devgn और गोविंदा

Chikheang 2025-9-26 00:53:47 views 885
  बॉक्स ऑफिस पर भिड़ गए थे अजय देवगन और गोविंदा की फिल्में। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के इतिहास में कई बार ऐसा हुआ है जब दो बड़े सितारों की फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई हों। कभी यह टक्कर एक फिल्म के लिए फायदेमंद साबित होती है, तो कभी दोनों ही फिल्मों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक दिलचस्प वाकया साल 1999 में हुआ था, जब कॉमेडी के बादशाह गोविंदा (Govinda) और एक्शन किंग अजय देवगन (Ajay Devgn) आमने-सामने आए थे।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

27 अगस्त 1999 को अजय देवगन की फिल्म दिल क्या करे (Dil Kya Kre) और गोविंदा की फिल्म हम तुम पे मरते हैं (Hum Tum Pe Marte Hain) एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह एक ऐसी टक्कर थी जिसने दर्शकों को असमंजस में डाल दिया था।  


बॉक्स ऑफिस पर भिड़े थे गोविंदा-अजय

अजय देवगन की दिल क्या करे एक गंभीर और भावनात्मक कहानी थी जिसमें उनके साथ महिमा चौधरी और काजोल थीं। काजोल के साथ अजय की जोड़ी को दर्शक पहले ही बहुत पसंद कर चुके थे और इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें थीं। फिल्म के गाने भी शानदार थे।  

  



Photo Credit - X

दूसरी तरफ गोविंदा की हम तुम पे मरते हैं एक टिपिकल गोविंदा टाइप फिल्म थी, जिसमें कॉमेडी, डांस और रोमांस का भरपूर तड़का था। इस फिल्म में उनके साथ उर्मिला मातोंडकर थीं जिनकी जोड़ी गोविंदा के साथ पहली बार बनी थी। फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे।Siddhant Chaturvedi,Tripti Dimri,Dhadak 2,Netflix release,OTT release date,Caste discrimination movie,Shazia Iqbal direction,Tamil drama Pariyerum Perumal,Bollywood movie release,Romantic love story

यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Collection: बॉक्स ऑफिस पर तेजी से दहाड़ी महावतार नरसिम्हा, 62वें दिन किया धांसू कलेक्शन


दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हश्र

दोनों ही फिल्में अपनी-अपनी जॉनर में मजबूत थीं लेकिन एक ही दिन रिलीज होने की वजह से इसे भारी नुकसान झेलना पड़ा। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि वे पहले किस फिल्म को देखें और इसका सीधा असर दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा। आलम यह था कि यह दोनों ही फिल्में अपना बजट भी नहीं निकाल पाई थीं।

  



Photo Credit - X

किस्सा टीवी के मुताबिक, अजय देवगन की दिल क्या करे 9 करोड़ रुपये में बनी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई मात्र 8 करोड़ 90 लाख रुपये हुई थी। वहीं, गोविंदा की फिल्म हम तुम पे मरते हैं को 6 करोड़ 75 लाख रुपये में बनाया गया था लेकिन यह 6 करोड़ 23 लाख रुपये ही कमा पाई। दोनों ही फिल्में अपना बजट पूरा करने के करीब तो पहुंचीं लेकिन पूरा कर नहीं पाईं।  



यह भी पढ़ें- 3 दिन में 4135 करोड़ रुपये कमाई... 2 घंटे 35 मिनट की एक्शन थ्रिलर का बॉक्स ऑफिस पर तांडव, कलेक्शन उड़ा देगा होश
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
141914

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.