आर्यन खान के शो पर भड़के समीर वानखेड़े, शाहरुख-गौरी समेत नेटफ्लिक्स पर ठोका दो करोड़ की मानहानि का मुकदमा
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आर्यन खान द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स शो \“द बैड्स ऑफ बॉलीवुड\“ के खिलाफ भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। शो के खिलाफ दायर मानहानि मुकदमे में वानखेड़े ने शो के निर्माता, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के मालिक अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के साथ-साथ नेटफ्लिक्स और अन्य से दो करोड़ का हर्जाना मांगा है। वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि सीरीज में उनका चित्रण झूठा, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक दिखाया गया है।new-delhi-city-general,New Delhi City news,Akkineni Nagarjuna,Delhi High Court petition,image misuse lawsuit,Aishwarya Rai Bachchan,Karan Johar image,illegal image use,celebrity image rights,Telugu actor,obscene websites,Delhi news
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |