सफाईकर्मियों का बेवजह वेतन काटा तो सुखमा पर निगम करेगा कार्रवाई
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। वार्ड-10 के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने औचक निरीक्षण किया। गांधीपार्क, माल गोदाम, पुराना बस अड्डा, शाहकमाल रोड पर नाली व सड़क सफाई को देखा। सफाई व्यवस्था में कई जगह खामी मिली। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सफाई कर्मचारियों ने कंपनी द्वारा अनावश्यक रूप से गैरहाजिरी लगाकर वेतन कटौती की समस्या रखी। नगर आयुक्त ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा कि सुखमा कंपनी ने अगर सफाई कर्मचारियों का बेवजह वेतन काटा तो नगर निगम उसके विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करने को बाध्य होगा।Kolkata building fire,Kolkata fire incident,Blue Cherry Guest House fire,West Bengal fire,Kolkata news,Fire in Kolkata,Short circuit fire,Kolkata rain,Fire brigade Kolkata,Kolkata disaster
नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय दुकानदारों को समझाया कि दो कूड़ा दान अवश्य रखें। नालियों में कूड़ा न फेकें। नवरात्र में मंदिरों के बाहर भक्तों द्वारा पूजन सामग्री व पालीथिन फेंकने से भी गंदगी फैल रही है, इसलिए विभिन्न मंदिरों की कमेटियों व प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि मंदिर के मुख्य द्वार पर दो कूड़ादान अवश्य रखें।
वार्ड-10 में सुखमा कंपनी के सुपरवाइजरों को चेतावनी देते हुए कार्य में सुधार के निर्देश दिए। नाली की सफाई परखने के लिए उसमें डंडा डलवाकर चेक कराया। पुराना बस अड्डा, माल गोदाम, शाहकमाल रोड से अतिक्रमण हटाने के निर्देश सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह को दिए। वेंडर्स को व्यवस्थित करने व नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए। |