संतोष मेडिकल कॉलेज की छात्रा हैंदवी। फोटो सौजन्य- जागरण
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जिले के सभी 26 पुलिस थानों में मिशन शक्ति अभियान के तहत आज छात्राओं को एक दिन का थाना इंचार्ज बनाया गया है। अलग-अलग स्कूल कॉलेजों से छात्राओं को बुलाकर थाना इंचार्ज बनाया गया है।
सिहानी गेट थाने में आंध्र प्रदेश के राजामुंदरी निवासी हैंदवी को थाना प्रभारी बनाया गया है। किसान की बेटी हैंदवी अभी संतोष मेडिकल कॉलेज से एमएस कर रही हैं। उन्होंने आंध्र प्रदेश के जीएसएल मेडिकल कालेज से एमबीबीएस किया है। आज बृहस्पतिवार सुबह थाने में उनके सामने अभी तक एक ही समस्या आई है।gorakhpur-city-general,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,mlc election,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,Gorakhpur MLC election,Teacher MLC election,BJP election preparations,Voter registration campaign,Teachers as voters,Faizabad teacher constituency,Uttar Pradesh news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एक महिला ने थाने आकर बताया कि उनसे एक युवक ने मदद के नाम बात करने के लिए मोबाइल लिया था लेकिन वह मोबाइल लेकर फरार हो गया। उन्होंने तत्काल मौके पर पुलिस टीम भेजकर जांच करने का आदेश दिया और पीड़िता को शिकायत लिखकर देने के लिए कहा। |