Gold Price Today सोने के दाम में गिरावट, चांदी में उछाल!
नई दिल्ली। लगातार दूसरे दिन सोने के दाम (Gold Price Today) में गिरावट देखी जा रही है। कमोडिटी मार्केट खुलते ही सोने की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। सुबह 9.40 बजे एमसीएक्स पर सोने का दाम (Gold Rate in India) 370 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा है। हालांकि चांदी (Silver Price Today) की रफ्तार तेज होती हुई दिख रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कल चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई थी। सबसे पहले जानते हैं कि देशभर में सोने और चांदी का क्या भाव चल रहा है।
Gold Price Today: क्या है कीमत?
सुबह 9.43 बजे एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने की कीमत 113,292 रुपये चल रही है। इसमें 355 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट है। सोने ने अब तक 113290 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 113550 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।Shipbuilding Financial Assistance,Maritime Development Fund,Shipbuilding Development Scheme,Indian shipbuilding sector,Central Cabinet decision,Narendra Modi,Marine sector development,Atmanirbhar Bharat,Ashwini Vaishnaw,Sarbananda Sonowal
यह भी पढ़ें:-दिवाली से पहले कब सस्ता होगा सोना, क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?
Silver Price Today: कितनी हुई कीमत?
सुबह 9.44 बजे एमसीएक्स पर 1 किलो चांदी का दाम 134,139 रुपये चल रहा है। इसमें 137 रुपये प्रति किलो की तेजी देखी जा रही है। चांदी ने अब तक 133000 रुपये प्रति किलो पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 134444 रुपये प्रति किलो पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।
(ये स्टोरी अपडेट हो रही है) |