अल्ट्रावायलेट की नई मोटरसाइकिल ने किस तरह का रिकॉर्ड बनाया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग जिस तरह बढ़ रही है उसे देखते हुए वाहन निर्माता भी नए उत्पादों को पेश और लॉन्च कर रहे हैं। हाल में ही अल्ट्रावायलेट की ओर से नई मोटरसाइकिल X47 को लॉन्च किया गया है। लॉन्च के तुरंत बाद ही इसने नया रिकॉर्ड बनाया है। किस तरह के रिकॉर्ड को मोटरसाइकिल ने बनाया है। अब लोगों को किस तरह का नया ऑफर दिया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Ultraviolette की मोटरसाइकिल ने बनाया रिकॉर्ड
अल्ट्रावायलेट की मोटरसाइकिल एक्स47 ने लॉन्च होने के 24 घंटों में ही नया रिकॉर्ड बना दिया है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लॉन्च के 24 घंटों में ही इस मोटरसाइकिल के लिए तीन हजार बुकिंग मिल चुकी हैं।
निर्माता ने दिया ऑफर
24 घंटों में ही तीन हजार बुकिंग मिलने से उत्साहित अल्ट्रावायलेट ने लोगों को नया ऑफर दिया है। निर्माता के मुताबिक अब एक हजार यूनिट्स की जगह पांच हजार यूनिट्स के लिए 2.49 लाख रुपये ही लिए जाएंगे।
Shardiya Navratri 2025, Maa Chandraghanta Puja, Argala Stotram Lyrics, Shardiya Navratri Tritiya, Durga Puja Significance, Hindu Festival, Religious Beliefs, Goddess Durga, Navratri Rituals, Spiritual Significance
किस कीमत पर किया था लॉन्च
अल्ट्रावायलेट की नई मोटरसाइकिल एक्स47 को भारतीय बाजार में 2.49 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन इस कीमत पर पहले सिर्फ एक हजार यूनिट्स ही ऑफर की गई थीं। जिसके बाद इसकी कीमत 2.74 लाख रुपये हो जाती। लेकिन अब अतिरिक्त चार हजार लोगों को कम कीमत पर ही इसे उपलब्ध करवाया जाएगा।
कैसे हैं फीचर्स
यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट की पहली ईवी है, जिसमें ADAS तकनीक (UV Hypersense) फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 150-डिग्री फ्रंट व्यू, 68-डिग्री रियर वर्टिकल और 200 मीटर की ट्रैकिंग रेंज मिलती है। इसके साथ रियर कोलिजन वार्निंग, लेन चेंज असिस्ट और ओवरटेक अलर्ट, डुअल-चैनल ABS, 4-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, 9-लेवल रीजन, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टो अलर्ट शामिल हैं। बाइक में दो स्क्रीन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
कितनी दमदार बैटरी और मोटर
मोटरसाइकिल में एयर-कूल्ड 10.7 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 1.6 kW ऑनबोर्ड चार्जर से चार्ज होता है। इसमें सर्ज प्रोटेक्शन और अर्थ लीकेज प्रोटेक्शन जैसी सुरक्षा सुविधाएँ भी मौजूद हैं। इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 40 hp की पावर जेनरेट करता है। सिंगल चार्ज होने के बाद इसे 323 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से इसे सिर्फ 8.1 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड पकड़ सकती है। |