पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर शारदा पैलेस में घरेलू सहायिका ने बेटी संग मिलकर व्यापारी के घर से करीब दस लाख कीमत के जेवर व 30 हजार नकदी चोरी कर ली। इसके बाद वह सात दिन के लिए छुट्टी चली गई। इस बीच घर में सफाई के दौरान चोरी का पता चला। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मामले में व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित प्रिंस सिंहल का मोदीनगर में शारदा पैलेस हैं। प्रिंस व्यापारी हैं। यही पर उनका मकान भी है। उनके घर में सफाई के लिए ज्योति को काम पर रखा हुआ है। वह पिछले दिनों सात दिन की छुट्टी लेकर गई थी।
आरोप है कि छुट्टी पर जाने से पहले ज्याेति ने उनकी सेफ में रखी सोने की तगड़ी, एक चेन, तीन अंगूठी, डायमंड के टोप्स व 30 हजार रुपये चोरी कर लिये। उनकी पत्नी घर में सफाई कर रही थी। तब उन्हें जेवर व नकदी गायब मिली।srinagar-state,leh ladakh protest, leh protest, ladakh protest, Ladakh protests,Ladakh violence,Sonam Wangchuk,Article 370,Sixth Schedule Ladakh,Ladakh statehood demand,Leh Apex Body,Kashmir unrest,Ladakh political crisis, leh ladakh protest news, ,Jammu and Kashmir news
उन्होंने प्रिंस को बताया। इसके बाद पूरे घर में छानबीन की, लेकिन पता नहीं चला। प्रिंस का कहना है कि ज्योति के साथ उसकी बेटी प्रियंका का भी घर में आना-जाना था। उन्हें पूरा शक है कि दोनों ने ही सामान चोरी कर लिया है।
मामले में प्रिंस ने थाने में शिकायत दी है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि ज्योति व प्रियंका पर केस दर्ज किया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। |