यरमैन पिछली दो बैठकों से दिल्ली जल बोर्ड से रिपोर्ट मांग रहे हैं।
शुजाउद्दीन, पूर्वी दिल्ली। सरकारी तंत्र ने आम लोगों को ही नहीं जनप्रतिनिधियों को छकाना शुरू कर दिया। सरकारी अधिकारी किस तरह मनमानी कर रहे हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शाहदरा जिला विकास समिति के चेयरमैन पिछली दो बैठकों से दिल्ली जल बोर्ड से रिपोर्ट मांग रहे हैं जिले में चलने वाले निजी स्कूलों और होटल में पीने के पानी का क्या स्रोत है, लेकिन जल बोर्ड चेयरमैन को जवाब देने को तैयार नहीं है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिले में करीब 30 निजी स्कूल और 40 होटल हैं। रोहतास नगर से भाजपा विधायक व विकास समिति के चेयरमैन जितेंद्र महाजन समिति की पिछली दो बैठकों में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से पूछ चुके हैं कि निजी स्कूलों व होटल में पीने के पानी का क्या स्रोत है।
निर्देश दिए थे कि वह रिपोर्ट बनाकर उन्हें भेजे। होटल को को कितना लीटर पानी उपलब्ध करवाया जाता है। आखिरी बैठक हुए भी करीब डेढ माह से ज्यादा हो गया, लेकिन जल बोर्ड ने अपना कोई जवाब नहीं दिया।
gorakhpur-city-general,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar, Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,Gorakhpur weather forecast,Bay of Bengal low pressure,Monsoon retreat Uttar Pradesh,Rain alert Gorakhpur,Eastern Uttar Pradesh weather,Gorakhpur rainfall update,Uttar Pradesh news
चेयरमैन को आशंका निजी स्कूल व होटल में अवैध रूप से सबमर्सिबल चल रहे हैं, इसलिए अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है। जबकि एनजीटी के आदेश के अनुसार अवैध सबमर्सिबल नहीं चल सकते। इस संबंध में दिल्ली बोर्ड से पक्ष मांगा गया जो उपलब्ध नहीं कराया गया।
दिल्ली जल बोर्ड और प्रशासन को बताना ही होगा कि निजी स्कूलों व होटल में पीने के पानी का क्या स्रोत है। मैं यह बात अच्छे से जानता हूं कि स्कूल व होटल के परिसर बहुत बड़े होते हैं। वहां जल बोर्ड के जरिये पानी की आपूर्ति नहीं हो सकती है। अवैध सबमर्सिबल लगाकर भू-जल का दोहन किया जा रहा है। यह काम अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है, इसलिए वह रिपोर्ट को विकास समिति को बनाकर दे नहीं रहे हैं। एक आम व्यक्ति का सबमर्सिबल का कनेक्शन भी काटा जाता है और चालान होता है। लेकिन होटल व स्कूल वालों के साथ ऐसा नहीं होता है। मैं भी यह जानकर रहूंगा कि आखिर उनके पानी का स्रोत है क्या?
-जितेंद्र महाजन, चेयरमैन शाहदरा जिला विकास समिति |