राहुल गांधी मंगलवार रात गुरुग्राम के गैलेरिया मार्केट स्थित एक कैफे में पहुंचे। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। लोकसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार रात गुरुग्राम के गैलेरिया मार्केट स्थित एक कैफे में पहुंचे। वह बिहार से सीधे इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचे।
वहां उन्होंने कुछ लोगों के साथ खाना खाया और दिल्ली के लिए रवाना हो गए। किसी भी कांग्रेसी नेता को उनके गुरुग्राम पहुंचने की भनक तक नहीं लगी। न ही कांग्रेस पार्टी के दोनों जिला अध्यक्षों को इसकी जानकारी दी गई। राहुल गांधी की टीम ने कुछ नेताओं को बुलाया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
nainital-general,house arrest girlfriend marriage,police protection wedding,court orders marriage security,love affair family dispute,high court udham singh nagar,yamunanagar wedding security,arranged marriage opposition,girlfriend under house arrest,court ordered protection,marriage with police protection,uttarakhand news
इस दौरान राहुल गांधी ने हरियाणा की राजनीति पर चर्चा की। मौजूद रहे प्रदेश कमेटी प्रवक्ता मनीष खटाना ने कहा कि जिस तरह देश के अन्य राज्यों में भाजपा सत्ता हथियाने के लिए वोटों की चोरी कर रही है, उसी तरह हरियाणा में भी भोले-भाले मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया गया है।
चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा किए गए वादे अधूरे हैं। जनता के साथ खुलेआम छल किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेसजनों से जनता के बीच जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराने का आह्वान किया। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की उपेक्षा के कारण सिर्फ़ गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि पूरा हरियाणा विकास में पिछड़ रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा में शुरू की गई विकास की गति भाजपा शासन में ठप्प पड़ गई है। शिक्षा और रोज़गार के मामले में युवाओं की उपेक्षा की जा रही है। |