किशनगंज में DRI की बड़ी कार्रवाई, 48 गोल्ड बिस्किट के साथ 4 अरेस्ट; मार्केट वैल्यू 6.29 करोड़ रुपए

Chikheang 2025-9-25 18:05:14 views 1264
  किशनगंज में DRI की बड़ी कार्रवाई, 48 गोल्ड बिस्किट के साथ 4 अरेस्ट (सांकेतिक तस्वीर)





संवाद सहयोगी, किशनगंज। सोना तस्करों का सुरक्षित स्थल किशनगंज बना है। सोना तस्करी की घटना को अंजाम देकर अक्सर सोना तस्कर सीमावर्ती किशनगंज को सुरक्षित स्थल महसूस करते हैं और किशनगंज में अपना ठिकाना बना लेते हैं। द

रअसल, यह बात तब सामने आई जब मंगलवार की शाम शहर के डांगी बस्ती स्थित एक घर में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करने पहुंची और सोना तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए चार सोना तस्करों को गिरफ्तार किया।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



इसी के साथ, डीआरआई ने उनके पास से 48 विदेशी सोने के बिस्किट बरामद किए। जिनका कुल वजन 5619 ग्राम और अनुमानित कीमत 6.29 करोड़ रुपये बताए जा रही है। कार्रवाई के दौरान टीम ने 1.96 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपितों में आशीष कुमार, सौभिक पान, पंकज कुमार और सूरज कुमार शामिल हैं। इनके खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 104 के तहत कार्रवाई कर कोर्ट के माध्यम से जेल भेज दिया गया।ghaziabad-crime,Ghaziabad news,jeweller suicide,fraud allegations,Raj Nagar Extension,crime news Ghaziabad,suicide note,police investigation,financial dispute,JSK Jewellers,licensed pistol,Uttar Pradesh news



डीआरआई को सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से अवैध रूप से तस्करी कर लाया गया सोना नई दिल्ली ले जाया जा रहा है। सिलीगुड़ी क्षेत्रीय इकाई ने पंकज और सूरज को किशनगंज के समीप बंगाल के ग्वालपोखर के पास भारत-बांग्लादेश सीमा पर रोका।

तलाशी में उनके जूतों में छिपाए 27 आयताकार सोने के बिस्कुट (3145.50 ग्राम) बरामद हुए और पुछताछ में बताया कि सोना किशनगंज के डांगी बस्ती रोड स्थित एक किराए के फ्लैट से मिला जहां उनके दो अन्य साथी आशीष और सौभिक रहते थे।



डीआरआई की टीम मंगलवार शाम को किशनगंज पहुंचकर किराए की मकान पर कार्रवाई की जहां से 21 और सोने के बिस्किट (2473.50 ग्राम) और 1.96 लाख रुपये नकद बरामद हुए। सभी बिस्कुट विदेशी मूल के हैं और इन्हें बांग्लादेश से तस्करी कर लाया गया था।

हालांकि, किशनगंज जिले से सोना तस्करी का रिश्ता पुराना है। पूर्व में भी किशनगंज के कई सोना तस्करों को डीआरआई ने गिरफ्तार किया है और पूर्व में भी डीआरआई की टीम किशनगंज में छापेमारी के लिए आ चुकी है। वहीं, एक बार फिर से इस कार्रवाई से बिहार, बंगाल और महाराष्ट्र में सोना तस्करी के नेटवर्क में हड़कंप मच गया है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142528

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com