दैनिक दर्शन और सुगम दर्शन के लिए भी पास जारी करने की व्यवस्था की है।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। माता मनसा देवी मंदिर में पहली बार सालाना और मासिक पास की सुविधा शुरू की गई है। इस नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालु सीधे मंडप दर्शन का लाभ उठा सकते हैं, जिससे उन्हें दर्शन में आसानी और समय की बचत होगी। मंदिर प्रशासन के अनुसार, अब तक 3 श्रद्धालुओं ने 31 हजार रुपये अदा कर एक साल के लिए सालाना पास ले लिया है। मंदिर में मौजूद पास काउंटर अधिकारी अजय ने बताया कि इसके अलावा 3-4 अन्य श्रद्धालु पास काउंटर पर जानकारी लेने आए, लेकिन उनके डाॅक्यूमेंट फोटो उपलब्ध न होने के कारण पास जारी नहीं किया जा सका। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही ये डाॅक्यूमेंट फोटो जमा होंगे, उन्हें पास प्रदान कर दिया जाएगा। सालाना पास के अलावा मासिक पास की सुविधा भी शुरू की गई है। इस सुविधा के तहत अब तक 3 श्रद्धालुओं ने 5,100 रुपये देकर मासिक पास प्राप्त कर लिया है। रोजाना श्रद्धालु इस नई सुविधा के बारे में जानकारी लेने के लिए पास काउंटर पर पहुंच रहे हैं।jammu-general,Jammu Kashmir High Court, Public Safety Act, Preventive Detention, MLA Mehraj Malik, Habeas Corpus Petition, Doda MLA, JK PSA 1978, Fundamental Rights Violation in Doda, Political Detention, High Court News,Jammu and Kashmir news
दैनिक दर्शन और सुगम दर्शन के लिए अलग से पास की है व्यवस्था
मंदिर प्रशासन ने दैनिक दर्शन और सुगम दर्शन के लिए भी पास जारी करने की व्यवस्था की है। दैनिक दर्शन के लिए 500 रुपये और सुगम दर्शन के लिए 100 रुपये का पास लिया जा सकता है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल श्रद्धालु अधिकतर 100 और 500 रुपये वाले पास ही ले रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक अभी इस नई सुविधा के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है। जैसे-जैसे लोग इसके बारे में जानेंगे, वे मंदिर परिसर में पास लेने और व्यवस्था के बारे में पूछताछ करने पहुंचेंगे।
मंदिर प्रशासन का कहना है कि यह पहल श्रद्धालुओं के लिए दर्शन को सुगम और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इससे न केवल भीड़ नियंत्रित होगी, बल्कि श्रद्धालुओं को मंदिर में लंबी कतारों में खड़ा होने की परेशानी भी नहीं होगी। प्रशासन को उम्मीद है कि जल्द ही सालाना और मासिक पास लेने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी। वहीं पास लेने के लिए मंदिर में मौजूद पास काउंटर पर संपर्क किया जा सकता है। |