WhatsApp पर आया जबरदस्त फीचर: बातचीत करना हुआ और भी आसान
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल कंपनी ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए फिर एक बार एक नया फीचर पेश किया है, जिसके जरिए अब ऐप पर बातचीत करना और भी आसान हो गया है। जी हां, अब चैट में आए मैसेज को आप आसानी से दूसरी लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से अलग-अलग लैंग्वेज बोलने वाले लोग भी बिना रुकावट के एक-दूसरे से चैट कर सकेंगे। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं... विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कैसे काम करता है नया फीचर?
दरअसल नए अपडेट के बाद अगर आपको किसी अनजान लैंग्वेज में मैसेज मिलता है तो आपको बस उस मैसेज को लॉन्ग-प्रेस करना है जिसके बाद फिर आपको Translate पर टैप कर देना है। इसके बाद यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से लैंग्वेज सेलेक्ट कर सकते हैं। ट्रांसलेट किए गए मैसेज को सेव भी किया जा सकता है, ताकि बार-बार उसे दोबारा ट्रांसलेट न करना पड़े। यह फीचर न केवल पर्सनल चैट में बल्कि ग्रुप चैट और चैनल अपडेट्स में भी काम करेगा।
noida-general,Noida news,mechanical sweeping Noida,Noida authority tender,city cleaning Noida,Noida sector cleaning,public health department Noida,mechanical sweeping machines,National Clean Air Program,Noida cleaning tender,Noida infrastructure,Uttar Pradesh news
ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन भी कर सकते हैं ऑन
इतना ही नहीं एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसमें एक और खासियत है जिससे आप किसी पूरे चैट के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन वाले ऑप्शन को भी ऑन कर सकते हैं। आसान शब्दों में कहें तो होगा ये कि उस चैट में आने वाले सभी नए मैसेज भी अपने-आप सेलेक्ट की गई लैंग्वेज में ट्रांसलेट हो जाएंगे।
बनी रहेगी प्राइवेसी
हालांकि इस फीचर के आने से काफी लोग सोच रहे होंगे कि अब उनके मैसेज सर्वर पर भेजे जाएंगे, तो ऐसा बिलकुल नहीं है। कंपनी ने यह साफ तौर पर कहा है कि सभी ट्रांसलेशन सीधे डिवाइस पर ही होंगे। इसका मतलब है कि व्हाट्सएप को आपके मैसेज कंटेंट तक कोई एक्सेस नहीं मिलेगा। आपकी प्राइवेसी फीचर ऑन होने के बाद भी पूरी तरह बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें- WhatsApp पर आ रहा एक और जबरदस्त फीचर, फालतू नोटिफिकेशन्स नहीं करेंगे परेशान! |