पार्क में अवैध पार्कों की कटाई मामले पर हुई कार्रवाई, जमा कराया गया पर्यावरण मुआवजा
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में एक पार्क की दीवार को नुकसान पहुंचाने के साथ ही पेड़ों की अवैध कटाई और निर्माण कार्यों से फैल रहे प्रदूषण के खिलाफ दाखिल आवेदन का नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने कार्यवाही बंद कर दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एनजीटी ने रिकॉर्ड पर लिया कि विभिन्न एजेंसियों ने पर्यावरण मुआवजा जमा करने के साथ ही पार्क की टूटी दीवार की मरम्मत भी करा दी गई है। एनजीटी ने रिकॉर्ड पर लिया कि दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) की तरफ से तीन लाख रुपये का पर्यावरण क्षतिपूर्ति दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) को जमा की गई है।
पीडब्ल्यूडी ने एक लाख रुपये का पर्यावरण क्षतिपूर्ति डीपीसीसी के बजाय एनजीटी रजिस्ट्रार के पास जमा कर दिए। एनजीटी ने रजिस्ट्रार को निर्देश दिया कि यह राशि डीपीसीसी को ट्रांसफर की जाए।nainital-crime,Nainital news,unsolved cases,police inaction,crime investigation,hit and run case,theft case,assault case,police operation Romeo,Nainital crime,unidentified accused,uttarakhand news
वहीं, डीडीए ने बताया कि अभी तक 10 हजार रुपये की जुर्माना राशि जमा नहीं की जा सकी और एक महीने के अंदर इसे जमा कर दिया जाएगा। साथ ही यह भी बताया कि दीवार फिर से बनाई गई है और पार्क की बहाली और वृक्षारोपण का कार्य चल रहा है।
यह भी पढ़ें- कैंसर को हरा चुके 6000 भारतीय बच्चे, AIIMS के डॉक्टरों की सलाह पर जरूर दें ध्यान
वहीं, डीपीसीसी ने एनजीटी को बताया कि 50 हजार रुपये की जुर्माना राशि आवेदनकर्ता को दे दी गई है। उक्त तथ्यों को देखते हुए एनजीटी ने कहा कि अधिकांश निर्देशों का पालन हो गया है, ऐसे में अब मामले में कोई अन्य कार्यवाही की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में आवेदन का निपटारा किया जाता है। |