पुलिस और JJMP उग्रवादियों के बीच मुठभेड़। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गुमला। बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जालिम गांव जंगल में बुधवार की सुबह प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) और जिला पुलिस बल के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुठभेड़ में जेजेएमपी के कुख्यात उग्रवादी बृजेश यादव का दस्ता शामिल बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही गुमला एसपी हारिस बिन जमां के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने इलाके को घेर लिया है और पूरे अभियान की कमान स्वयं एसपी संभाल रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जेजेएमपी का यह दस्ता लंबे समय से इलाके में सक्रिय था और कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। सुरक्षा बलों ने जालिम जंगल को चारों ओर से घेरते हुए गांव से होकर आने-जाने वाले सभी रास्तों पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है, ताकि उग्रवादियों को भागने का कोई मौका न मिले।dehradun-city-general,Uttarakhand News, Uttarakhand Hindi news, Uttarakhand Latest News, Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand crime,crime,paper leak,biometric staff,daily wage,UKSSSC exam,exam irregularities,police investigation,exam center staff,Haldwani crime,नकल विरोधी कानून,uttarakhand news
ग्रामीणों को भी सतर्क रहने और घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है। मुठभेड़ की सूचना फैलते ही आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।
वहीं पुलिस लगातार दबाव बनाए हुए है। हालांकि अभी तक किसी के मारे जाने या गिरफ्तारी की सूचना नही है। देर शाम तक मुठभेड़ जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र भाकपा माओवादी के अलावा जेजेएमपी के प्रभाव में रह है। दोनों के बीच भी वर्चस्व की लड़ाई होती रही है। भाकपा माओवादी का सफाया होने के बाद जेजेएमपी इस क्षेत्र में अपना पांव पसारने लगा है। |