भाजपा नेता ने संजय सिंह को भेजा नोटिस। (जागरण)
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। भाजपा की कश्मीर इकाई के वरिष्ठ नेता अशरफ आजाद ने आप नेता और सांसद संजय सिंह को मानहानि को नोटिस भेजा है।
आरोप है कि नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने कश्मीर भाजपा के नेताओं का नाम लेकर उन्हें पूर्व आतंकी बताया था। इससे पूर्व कश्मीर के ही अन्य भाजपा नेता गुलाम मोहिउद्दीन सोफी ने भी गत सप्ताह आप नेता को मानहानि का नोटिस भेजा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भाजपा नेताओं ने आप नेता से अपने कथन के लिए बिना शर्त सार्वजनिक तौर पर क्षमा याचना करने और 50 करोड़ के मुआवजे की मांग की है।
patna-city-politics,Patna City news, Congress CWC meeting, Bihar politics, National politics, Sadaqat Ashram, Political strategy, Opposition unity, BJP leadership, Democratic institutions, Bihar Congress, rahul ganshi, sonia gandhi , priyanka gandhi,Bihar news
भाजपा नेता मोहम्मद अशरफ आजाद की ओर से सोमवार को उनके वकील नाजिर अहमद बट ने यह कानूनी नोटिस भेजा। इस कानूनी नोटिस में आरोप लगाया गया है कि 12 सितंबर को दिल्ली में एक कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने अशरफ आजाद को \“आतंकवादी\“ बताया।
इससे पूर्व गत 17 सितंबर को भाजपा की कश्मीर इकाई के एक अन्य नेता गुलाम मोहिउद्दीन ने भी नोटिस भेज 15 दिन के भीतर क्षमा याचना करने या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय है कि डोडा के विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत बंदी बनाए जाने के बाद आप नेता संजय सिंह जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आए थे।
श्रीनगर में पुलिस ने उन्हें सरकारी गेस्ट हाउस से ही बाहर नहीं निकलने दिया था। वापस लौटने के बाद उन्होंने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसमें भाजपा की कश्मीर इकाई के कुछ नेताओं के नाम लेकर आरोप जड़े थे। |