पटना में आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक। (फोटो जागरण)
राज्य ब्यूरो, पटना। आजादी के बाद देश में पहली बार कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की विस्तारित बैठक की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का पटना आगमन शुरू हो चुका है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पटना पहुंच चुके हैं। इनके अलावा दूसरे नेताओं का पटना पहुंचने का सिलसिला जारी है।
पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को कार्यक्रम के ठीक पहले पटना पहुंचेंगे। करीब 85 साल बाद पटना में कांग्रेस की बड़ी बैठक हो रही है, जिसमें 225 से ज्यादा बड़े नेता भाग लेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आजादी के बाद पहली बार बिहार में हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक के लिए प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने करीब-करीब तैयारियां पूरी कर ली हैं।
हालांकि, दिन में हुई बारिश की वजह से जारी तैयारियों में कुछ देर का विघ्न पड़ा। बारिश रुकते ही एक बार फिर युद्धस्तर पर बचे कार्यों का पूरा करने का सिलसिला शुरू हो गया। कांग्रेस ने आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई तैयारियां की हैं।bhagalpur-good--news,News about Consumer, GST Latest Update, GST Rate Cut Latest Update, Getting GST 2,0, GST Reforms Updates, GST Latest News, Bhagalpur News, Bhagalpur Latest News, Bhagalpur News in Hindi, Bhagalpur Samachar, जीएसटी 2,0, जीएसटी बचत उत्सव, जीसटी रेट कट, जीएसटी रिफार्म, GST Bachat Utsav, GST 2,0,Bihar news
शहर की सड़कों पर कांग्रेस के झंडों की कतारें और नेताओं के स्वागत-सूत्रों से सजी होर्डिंग्स इस बात का संकेत देती हैं कि कांग्रेस ने लंबे अरसे बाद बिहार को अपनी राजनीति के केंद्र में रखा है।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में होने वाले एक दिन के इस आयोजन के लिए बड़े नेताओं का पटना पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पटना पहुंच चुके हैं।
ये बड़े नेता पहुंच चुके बिहार
साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, भूपेश बघेल, रणदीप सुरजेवाला, सुप्रिया श्रीनेत, नासिर हुैसन, अजय माकन, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, ओडिशा कांग्रेस के प्रभारी अजय लल्लू, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान चिब समेत कई प्रदेशों के बड़े नेता पटना पहुंच चुके हैं।
पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार की सुबह करीब 8.30 बजे पटना पहुंचेंगी। यह पहला अवसर है जब गांधी परिवार के तीनों सदस्य एक साथ बिहार की राजनीतिक जमीन पर उतर रहे हैं। |