प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (फोटो जागरण)
जागरण संवाददाता, पानीपत। पसीना कलां गांव में तालीम लेने नहीं पहुंचने पर एक मस्जिद में मौलवी ने नौ साल के बच्चे को बुरी तरह पीटा। मौलवी बच्चे के हाथ-पैर बांधकर उसे चार घंटे तक डंडे से पीटता रहा।
बच्चा घर नहीं लौटा तो मां व मामा उसे ढूंढते हुए मस्जिद पहुंचे। वह मौलवी के कार्यालय में गए। यहां बच्चे के हाथ-पैर बंधे थे वह जमीन पर बेसुध पड़ा था। स्वजन को देखते ही मौलवी वहां से भाग गया। स्वजन बच्चे को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल लेकर गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पसीना कलां गांव निवासी मोहम्मद अंसारी ने बताया कि वह जमींदार के खेत में ट्रैक्टर चलाता है। सोमवार शाम को उसकी पत्नी ने कॉल कर उसे बताया कि बेटे अरमान की हालत ज्यादा खराब है। उसे मस्जिद में इमाम ने डंडों से खूब पीटा है।
वह बेटे को जिला नागरिक अस्पताल में लेकर गए। अरमान ने बताया कि वह रविवार को तालीम लेने मस्जिद नहीं गया था। जब वह सोमवार दोपहर तीन बजे मस्जिद पहुंचा तो वहां मौलवी ने उसे ये कहते हुए पीटना शुरू कर दिया कि वह कल क्यों नहीं आया था।
रस्सी से बांध दिया था हाथ-पैर
अरमान ने स्वजन को बताया कि इमाम ने उसे तब से लेकर शाम सात बजे तक रस्सी से हाथ-पैर बांधे रखे। इसके बाद वह उसे लगातार डंडों से पीटता रहा। उसके शरीर के कई हिस्सों पर उसने डंडे मारे।new-delhi-city-general,New Delhi City news, Delhi Rewari railway line, railway underpass construction, Palam Delhi Cantt, Delhi traffic update, Daily Passenger Association, west delhi news, railway crossing closure,Delhi news
मोहम्मद अंसारी ने बताया कि अरमान पहले उत्तर प्रदेश में पढ़ता था। उसे 10 दिन पहले ही गांव से यहां लाए हैं। यहां वह पसीना कलां गांव स्थित मस्जिद में तालीम के लिए जा रहा था। वह रोजाना दोपहर 3 बजे जाता था और शाम 5 बजे घर लौट आता था, लेकिन सोमवार को वह निर्धारित समय पर वापस नहीं आया।
शाम करीब 7 बजे काम से लौटी मां ने जब उसे घर पर नहीं देखा, तो वह उसकी तलाश में निकल पड़ी। वह सबसे पहले मस्जिद ही पहुंची। जहां पहुंच कर देखा कि वहां कोई भी बच्चा नहीं था, लेकिन वहां मौजूद लोगों से बच्चे के बारे में पूछा गया, तो किसी ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
इसके बाद उन्होंने वहां मौलवी को ढूंढना चाहा, लेकिन वह भी नहीं मिला। ढूंढते-ढूंढते उसकी पत्नी मौलवी आलीशान के कार्यालय में गई। जहां अरमान बेसुध हालत में था।
जांच में जुटी पुलिस
सेक्टर-29 पुलिस थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। जिसके आधार पर दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चा ज्यादातर समय मस्जिद में ही रहता था लेकिन वह वहां से रविवार को चला गया था। सोमवार को वापस लौटा तो मौलवी ने उसके साथ मारपीट की। शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। |