मुंह ढककर पुलिस पर पथराव करने वाले नहीं बचेंगे, वीडियो से पुलिस कर रही पहचान
संवाद सूत्र, दौराला। दादरी गांव में पंचायत को लेकर बुलाई गई भीड़ द्वारा पुलिस पर मुंह ढककर पथराव करने वालों की पुलिस पहचान कराने में जुट गई है। बनाई गई वीडियो में दिख रहे युवाओं की पहचान के लिए पुलिस ग्रामीणों का सहारा ले रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव में बुलाई गई गुर्जर स्वाभिमानी पंचायत में भारी संख्या में भीड़ पहुंची थी। भीड़ को पुलिस ने गांव में नहीं घुसने दिया था, जिस पर अभिनव मोतला, रविंद्र भाटी समेत भीड़ दादरी स्थित फ्लाईओवर के नीचे धरने पर बैठ गई थी।
पुलिस धरने पर बैठे लोगों से वार्ता कर रही थी। इस दौरान मंडौरा मार्ग से मुंह ढककर आए 15 से 20 युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था, जिसमें उप निरीक्षक विकास निषाद और कांस्टेबल सोनू घायल हो गए थे।terrorist Inderjit Singh Gosal arrest,Sikh for Justice SFJ crackdown,Khalistan referendum Canada,Gurpatwant Singh Pannun,Khalistan movement,India Canada security concerns,Babbar Khalsa International,NSA Ajit Doval,Khalistani extremism,anti-India activities
पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया था और 22 लोगों को जेल भेज दिया था। पथराव करने वाले युवकों की पुलिस ने वीडियो बना ली थी। अभी तक पांच युवकों की पहचान कर पकड़ा जा चुका है। पुलिस अन्य आरोपितों की पहचान कराने के लिए आस पास के गांवों के ग्रामीणों और अपने सूचना तंत्र की सहायता ले रही है।
मंगलवार को भी दादरी गांव पहुंचकर पुलिस ने वीडियो ग्रामीणों को दिखाई, हालांकि सफलता नहीं मिली। दौराला इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह का कहना है कि आरोपितों की पहचान कराई जा रही है। जल्द पहचान कराकर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। |