प्रधानमंत्री ने तिरुअनंतपुरम से लांच किया पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड (फोटो- एएनआई)
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। रेहड़ी पटरी वालों को आसानी से बैंक ऋण उपलब्ध कराने वाली स्वनिधि योजना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अब केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम से उनके लिए पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लांच किया है। इस कार्ड से सड़क किनारे छोटा-मोटा कारोबार करने वाले लाखों लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले यह सुविधा सिर्फ अमीरों के पास उपलब्ध थी, लेकिन अब पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालों के पास भी क्रेडिट कार्ड होंगे। उन्होंने कार्ड लांच करने के साथ ही एक लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण भी वितरित किए।
शहरी आजीविका को मजबूत करने के प्रयासों के तहत शुरू किया गया पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड वित्तीय समावेशिता के अगले चरण की शुरुआत है। यह कार्ड यूपीआइ से जुड़ा होगा और उसके जरिये निश्चित अवधि के लिए 10 से 30 हजार रुपये तक का ब्याज मुक्त लेनदेन किया जा सकेगा। इसमें नकदी निकासी की सुविधा नहीं होगी। लिहाजा यह डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देगा।
प्रधानमंत्री ने क्रेडिट कार्ड और कई अन्य परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद एक सभा को संबोधित करते कहा कि पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की शुरुआत रेहड़ी पटरी वालों, ठेला मालिकों और फुटपाथ पर सामान बेचने वालों के वित्तीय समावेशन और सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान केरल के 10,000 और तिरुवनंतपुरम के 600 से अधिक विक्रेताओं को क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सड़कों और गलियों में सामान बेचने वालों की हालत पहले बहुत खराब थी। उन्हें सामान खरीदने के लिए कुछ सौ रुपये भी बहुत ऊंची ब्याज दर पर लेने पड़ते थे। इस पुरानी समस्या को दूर करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई थी।
जिनके पास कोई गारंटी नहीं है, सरकार खुद उनकी गारंटर बन रही है- पीएम
देशभर में लाखों रेहड़ी पटरी वाले पहले ही इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। उन्हें अपने जीवन में पहली बार बैंक से ऋण मिला है। केंद्र सरकार ने लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने का बहुत बड़ा काम किया है। अब गरीब, एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाओं और मछुआरों सभी को आसानी से बैंक ऋण मिल रहा है।
जिनके पास कोई गारंटी नहीं है, सरकार खुद उनकी गारंटर बन रही है। आज पूरा देश विकसित भारत बनाने के प्रयासों में एकजुट है और इस यात्रा में शहरों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने इस क्रम में उनकी सरकार द्वारा गरीबों एवं वंचितों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री ने यहां सीएसआइआर-एनआआइएसटी इनोवेशन, टेक्नोलाजी और एंटरप्रेन्योरशिप हब और श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फार मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलाजी में एक अत्याधुनिक रेडियोसर्जरी सेंटर का भी शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा, \“\“राजग सरकार कनेक्टिविटी, साइंस और इनोवेशन और हेल्थकेयर में भी भारी निवेश कर रही है। केरल में सीएसआइआर इनोवेशन हब का उद्घाटन और मेडिकल कालेज में रेडियो सर्जरी सेंटर की शुरुआत से केरल को साइंस, इनोवेशन और हेल्थकेयर का हब बनने में मदद मिलेगी।\“\“
तीन अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और एक पैसेंजर ट्रेन सहित चार नई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। नई अमृत भारत ट्रेनें नागरकोइल-मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम-तांबरम और तिरुवनंतपुरम-चार्लापल्ली के बीच चलेंगी।
वहीं पैसेंजर ट्रेन त्रिशूर और गुरुवयूर के बीच चलेगी। इन ट्रेनों के शुरू होने से केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच लंबी दूरी और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में काफी बढ़ोतरी होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा, \“\“आज केरल के विकास के लिए केंद्र सरकार की कोशिशों को नई गति मिली है। केरल में रेल कनेक्टिविटी और मजबूत हुई है। तिरुवनंतपुरम को देश का एक बड़ा स्टार्टअप हब बनाने की पहल शुरू की गई है।\“\“ |
|