एसएसपी गौरव तूरा के साथ पुलिस टीमें जांच करते हुए।
जागरण संवाददाता, कपूरथला। पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों और डीजीपी पंजाब के आदेशों के तहत कपूरथला पुलिस द्वारा ‘गैंगस्टरों पर वार’ मुहिम युद्ध स्तर पर जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा के नेतृत्व में कपूरथला शहर के मोहल्ला संतपुरा में किराएदारों की शिनाख्त और तस्दीक को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस मुहिम का उद्देश्य संगठित अपराध पर सख्ती से नकेल कसना और अपराधियों के नेटवर्क को जड़ से तोड़ना है।
एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा पिछले तीन दिनों से ‘ऑपरेशन प्रहार’ चलाया जा रहा है, जिसके तहत गैंगस्टरों और पेशेवर अपराधियों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को चलाए गए अभियान के दौरान जिले के 12 हॉटस्पॉट क्षेत्रों को चिह्नित किया गया, जहां 46 पेट्रोलिंग पार्टियां तैनात की गईं।
यह भी पढ़ें- जालंधर के भोगपुर हाईवे पर खड़ी कार से टकराए दो वाहन, तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त, सड़क सुरक्षा फोर्स ने खुलवाया जाम
कपूरथला में किराएदारों के दस्तावेज चैक करते हुए पुलिस टीमें व एसएसपी।
566 किराएदारों की हुई वेरिफिकेशन
उन्होंने बताया कि इस विशेष मुहिम के दौरान कुल 566 किराएदारों की पुलिस वेरिफिकेशन की गई, जबकि 426 से अधिक दस्तावेजों की जांच की गई। जांच के दौरान पुलिस ने 5 अनाधिकृत कारें, 12 मोटरसाइकिल और 19 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि गैंगस्टरों को पनाह देने, उनकी मदद करने या किसी भी तरह का सहयोग करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।
एसएसपी गौरव तूरा ने कहा कि कई मामलों में मकान और दुकान मालिक किराएदार रखते समय उनकी पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाते, जिससे उनके परिसरों का गलत इस्तेमाल होने की आशंका बनी रहती है। इससे न केवल कानून-व्यवस्था को खतरा पैदा होता है, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा भी प्रभावित होती है।
यह भी पढ़ें- कोर्ट भर्ती नियम लिख सकती न योग्यताओं की समानता तय कर सकती, PSTCL भर्ती विवाद में इाईकोर्ट का फैसला
किराएदारों की वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से करवाएं
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हर किराएदार की पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से करवाएं। इसके लिए पुलिस ने एक सरल प्रक्रिया लागू की है, जिसके तहत नजदीकी पुलिस सेवा केंद्र में मामूली शुल्क पर यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
एसएसपी ने यह भी जानकारी दी कि पंजाब सरकार द्वारा एंटी गैंगस्टर हेल्पलाइन नंबर 93946-93946 शुरू किया गया है। इस नंबर पर लोग गैंगस्टरों, संगठित अपराध और संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ी जानकारी गुप्त रूप से दे सकते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह सुरक्षित रखी जाएगी। इस मौके पर डीएसपी डॉ. शीतल सिंह भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- नाभा में बिजली के खंभे में करंट से आईटीआई छात्र की मौत, बरसात में लापरवाही बनी जानलेवा |
|