कैसी है शोभिता धुलिपाला की फिल्म (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर 2 (Border 2) के बज के बीच शोभिता धुलिपाला की क्राइम थ्रिलर चीकाटिलो ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, क्योंकि दर्शक शोभिता के अभिनय की काफी तारीफ कर रहे हैं, हालांकि इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले से वो कुछ खास खुश नहीं नजर आए। कई यूजर्स ने निर्देशक शरण कोप्पिसेट्टी को सलाह भी दी है।
कौन-कौन से कलाकार आए नजर?
इस मूवी को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। यह फिल्म एक दृढ़ निश्चयी युवती की कहानी है, जो एक सीरियल रेपिस्ट के पीछे छिपे भयावह सच को उजागर करती है। चीकाटिलो में आमानी, ईशा चावला, झांसी, प्रदीप कोंडीपार्थी, अजीज नासिर, विश्वदेव रचाकोंडा, वदलमणि श्रीनिवास, सुरेश और रविंद्र विजय मुख्य भूमिका में हैं। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ लोगों ने इसे अवश्य देखने लायक फिल्म बताया है, जबकि अन्य ने कहा है कि ये और बेहतर हो सकती थी। आइए जानते हैं क्या है ऑडियंस की राय।
यह भी पढ़ें- इधर Ex वाइफ सामंथा ने की शादी...उधर पापा बनने वाले हैं नागा चैतन्य, शादी के 1 साल बाद प्रेग्नेंट हैं शोभिता?
फिल्म देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- अभी-अभी शोभिता धुलिपाला की चीकाटिलो देखकर खत्म की। संध्या नेल्लोरी के किरदार में वो बहुत पॉवरफुल नजर आईं। उन्होंने पूरी फिल्म को अपने ऊपर ढोया है। अगर आप एक फीमेल लीड को क्राइम थ्रिलर में देखना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन है।
Just finished #Cheekatilo! Sobhita Dhulipala is absolutely magnetic as Sandhya Nelluri. She carries the entire film with such grace and intensity. A must-watch for anyone who loves a powerful, female-led crime thriller. #CheekatiloReview #SobhitaDhulipala #AmazonPrimeVideo pic.twitter.com/ezSFZmPquJ — VARUN (@varxxxxxx) January 23, 2026
एक बेहतरीन ढंग से फिल्माई गई जासूसी थ्रिलर, अगर इसमें 5 मिनट का और रहस्य उजागर करने वाला हिस्सा होता तो इसका अंत और भी अच्छा होता। शोभिताधुलिपाला मैम का अभिनय लाजवाब था, उनसे नजरें हटाना नामुमकिन था!
A well executed investigation thriller, a 5 more minute revealing part would’ve been a better ending to this. #SobhithaDhulipala mam was too good, couldn’t take my eyes off her!#CheekatiloOnPrime pic.twitter.com/YaWhXYDU08 — Bobby 🦚 (@HeisenbergX07) January 23, 2026
Not a great film. The writing was weak and unconvincing, and the twist in the climax didn\“t really land.
However, the performances and cinematography were excellent! ️#Cheekatilo #CheekatiloOnPrime pic.twitter.com/ZXCLl342dQ — Sai_04 (@Saiiiii_18) January 22, 2026
यह कोई बेहतरीन फिल्म नहीं थी। इसकी कहानी कमजोर और अविश्वसनीय है, और क्लाइमेक्स का ट्विस्ट भी उतना असरदार नहीं था। हालांकि, कलाकारों का अभिनय और सिनेमैटोग्राफी अच्छी थी।
यह भी पढ़ें- Sobhita Dhulipala को पसंद आई धुरंधर, रणवीर सिंह की फिल्म की तारीफ में इस तरह पढ़े कसीदे |