LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 660
रोहतक में ड्यूटी पर तैनात बिजली कर्मचारी से मारपीट। सांकेतिक तस्वीर
संवाद सहयोगी, महम। थाना महम क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात बिजली वितरण निगम के कर्मचारी के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित दिनेश निवासी गांव सुलचाणी तहसील नारनौंद जिला हिसार, हाल निवासी एएलएम गांव फरमाणा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह बिजली निगम की सब डिवीजन महम में गांव फरमाणा के कैंपलैंड सेंटर पर एएलएम पद पर नियमित कर्मचारी है।
दिनेश के अनुसार, बीते दिन शाम करीब 5:15 बजे उसे सूचना मिली कि महम-फरमाणा बस अड्डे के पास लगे ट्रांसफार्मर की आईटी लीड टूटी हुई है। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा, जहां उसने ट्रांसफार्मर की लीड टूटी हुई पाई। काम करने के लिए उसने आसपास मौजूद लोगों से सीढ़ी मांगी, लेकिन सीढ़ी नहीं मिली। इसी दौरान पास के एक मकान से 4-5 युवक बाहर निकले और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। कुछ ही देर में एक-दो और युवक बाहर आ गए, जिनमें से एक के हाथ में हथौड़ा था।
पीड़ित ने बताया कि उसने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताते हुए विवाद शांत करने की कोशिश की और वहां से जाने लगा, लेकिन करीब 10 कदम आगे बढ़ते ही 6-7 युवकों ने उसे घेर लिया और लात-घूंसे, थप्पड़ और मुक्कों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। हमले में वह जमीन पर गिर गया, इसके बावजूद आरोपियों ने मारपीट जारी रखी।
बार-बार ड्यूटी पर होने की बात कहने के बावजूद आरोपियों ने उसकी एक नहीं सुनी। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया, जिसके बाद वह जान बचाकर एक घर में घुस गया। जाते-जाते आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपितों की पहचान भी कर ली की है।
दिनेश ने 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सहायता से उसे पहले सामान्य अस्पताल महम ले जाया गया, जहां से सिविल अस्पताल रोहतक और बाद में पीजीआइ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। पीड़ित ने आन ड्यूटी रहते हुए हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। |
|