पुलिस और एनजीओ की संयुक्त टीम ने तीन नाबालिग आदिवासी बच्चियों को सकुशल मुक्त कराया। फोटो - जागरण
जागरण संवाददाता, बगहा (पश्चिम चंपारण)। Bagaha human trafficking: बगहा पुलिस जिले के नौरंगिया थाना क्षेत्र में मानव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस और एनजीओ की संयुक्त टीम ने तीन नाबालिग आदिवासी बच्चियों को सकुशल मुक्त कराया है। इस मामले में एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है।
गुरुवार की शाम सूचना मिली कि नौरंगिया थाना क्षेत्र के हरिद्या चाट से तीन नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर बाहर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू), नौरंगिया थाना पुलिस और जन शक्ति फाउंडेशन की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
सूचना का सत्यापन करते हुए टीम ने त्वरित कार्रवाई की और तीनों नाबालिग बच्चियों को सुरक्षित मुक्त करा लिया। मौके से तस्करी में संलिप्त महिला और पुरुष को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बच्चियों को मानव तस्करी के उद्देश्य से बंगाल ले जाया जा रहा था।
जन शक्ति फाउंडेशन की संचालिका लक्ष्मी खत्री के लिखित आवेदन के आधार पर नौरंगिया थाना में कांड संख्या 05/26 दर्ज की गई है। पुलिस ने नियति देवी (43) और उसके पुत्र नागेश मुंडा (19) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी कमरदंगा हरिपुर, थाना अंडाल, जिला पश्चिम बर्द्धमान (पश्चिम बंगाल) के निवासी हैं।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि मुक्त कराई गई बच्चियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत संरक्षण में रखा गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। |
|