LHC0088 • 4 hour(s) ago • views 766
गणतंत्र दिवस से ठीक तीन दिन पहले अहमदाबाद के कई स्कूलों के साथ-साथ नोएडा के शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले, जिसके चलते शुक्रवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और छात्रों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। अहमदाबाद में कई प्राइवेट स्कूलों को निशाना बनाया गया, जिसके बाद स्कूल अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शहर पुलिस, बम निरोधक इकाई, फोरेंसिक विभाग और दमकल विभाग की टीमों को परिसरों में गहन निरीक्षण के लिए तैनात किया गया।
इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने कहा कि उसकी बम स्क्वाड और फोरेंसिक विशेषज्ञ शहर के पश्चिमी हिस्सों में स्थित स्कूलों को मिली धमकियों की जांच कर रहे हैं।
शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/life-on-a-string-story-of-jaipur-kathputli-colony-where-time-outweigh-talent-article-2348728.html]डोर में बंधी जिंदगी : कहानी कठपुतली नगर की...जहां हुनर पर भारी पड़ती समय की मार अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 1:24 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/two-skeletons-found-hanging-from-a-tree-in-bihar-valmiki-tiger-reserve-suspicion-of-honour-killing-article-2348764.html]Bihar Valmiki Tiger Reserve: बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पेड़ पर लटके मिले दो कंकाल, ऑनर किलिंग की आशंका अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 1:05 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/noida-accident-techie-yuvraj-mehta-death-ahmedabad-2006-flood-rescue-when-firefighters-became-our-saviors-article-2348658.html]जब फायर फाइटर्स हमारे ‘तारणहार’ बने थे! अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 12:40 PM
नोएडा में शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। स्कूल को एक धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड और BDDS टीम स्कूल पहुंची और पूरे परिसर की गहन जांच की गई। एहतियात के तौर पर छात्रों को सुरक्षित तरीके से स्कूल बसों के जरिए घर भेजा गया।
स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से कहा कि वे बस स्टाफ के संपर्क में रहें और बच्चों को तय किए गए ड्रॉप पॉइंट से लें। साथ ही, माता-पिता से शांत रहने और सहयोग करने की अपील की गई।
स्कूल की प्रिंसिपल अंजू सोनी ने बताया कि यह फैसला सिर्फ सुरक्षा कारणों से लिया गया है।
उन्होंने अपने बयान में कहा, “आज सुबह स्कूल को बम धमकी वाला ई-मेल मिला है। सुरक्षा जांच पूरी करने के लिए आज, शुक्रवार 23 जनवरी 2026 को स्कूल बंद रहेगा। स्कूल बसें बच्चों को वापस छोड़ रही हैं। अभिभावक तय स्थान पर अपने बच्चों को लें और बस स्टाफ से संपर्क में रहें।”
नोएडा पुलिस ने बताया कि कुछ निजी स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर टीम ई-मेल की तकनीकी जांच भी कर रही है।
पुलिस के अनुसार, स्थिति पूरी तरह सामान्य है और कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है। |
|