मारपीट का वीडियो वायरल। फोटो- वीडियो ग्रैब
जागरण संवाददाता, आगरा। न्यू आगरा थाना परिसर में गुरुवार रात उस समय हंगामा हो गया जब अपने एक साथी पर हुए हमले की तहरीर लेकर पहुंचे अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच हाथपाई हो गई।
जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता अपने एक साथी पर हुए हमले की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे थे। आरोप है कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने न तो घायल अधिवक्ता का मेडिकल कराया और न ही समय पर मुकदमा दर्ज किया।
इस दौरान थाने के बाहर और भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकार्ड हो गई। अधिवक्ताओं का आरोप है कि विवाद के दौरान सिपाही अक्षय द्वारा एक अधिवक्ता को जबरन पकड़कर हवालात में डालने का प्रयास किया गया।
यह भी पढ़ें- आगरा में बंदरों के हमले से छत पर कपड़े लेने गई महिला मकान की तीसरी मंजिल से गिरी, मौके पर दर्दनाक मौत
इसका अधिवक्ताओं ने विरोध किया और अपने साथी को छुड़ा लिया। इसके बाद माहौल और तनावपूर्ण हो गया। काफी देर चले हंगामे के बाद आखिरकार पुलिस ने रात करीब 2 बजे अधिवक्ता विष्णु यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। |