हिमपात से पूरे क्षेत्र का नजारा बदल गया। जागरण
जागरण संवाददाता, विकासनगर। चकराता में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। जिससे पर्यटन कारोबार को मिली संजीवनी मिली। किसानों–बागवानों के चेहरे खिले। चकराता सहित जौनसार–बावर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह वर्ष 2026 की सीजन की पहली बर्फबारी हुई। अचानक हुए इस हिमपात से पूरे क्षेत्र का नजारा बदल गया।
लंबे इंतजार के बाद हुई बर्फबारी ने जहां स्थानीय लोगों और पर्यटकों को रोमांच से भर दिया, वहीं पर्यटन, होटल व्यवसाय और बागवानी से जुड़े लोगों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं रही। सुबह होते ही चकराता छावनी बाजार, लोखंडी, कोटी कनासर, देववन, मोहिला टॉप, चुरानी, चिरमिरी टॉप, आलू मंडी, धारना धार, जाड़ी, मशक, कुनैन, इंदरौली, कंदाड सहित समस्त ऊंचाई वाली चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं।
पहाड़ों पर गिरी बर्फ ने पूरे क्षेत्र को स्वर्ग सा मनमोहक बना दिया। चारों ओर फैली सफेदी को देख ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो प्रकृति ने चकराता की वादियों पर चांदी की मोटी परत बिछा दी हो। बर्फबारी की खबर मिलते ही पर्यटकों की आवाजाही में तेजी आनी शुरू हो गई है। होटल और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि इस सीजन की पहली बर्फबारी से पर्यटन कारोबार को नई ऊर्जा मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Weather Today: इंतजार खत्म, मसूरी में सीजन का पहला स्नोफॉल... बारिश और बर्फबारी के साथ लौटी ठंड
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बर्फबारी में बाधित न हो आवाजाही, लोनिवि ने पहाड़ तक जारी किया प्लान
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Today: छह जिलों में भारी बारिश व बर्फबारी का आरेंज अलर्ट, चल सकती हैं झोंकेदार हवाएं |